Bihar Assembly Election 2020: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी कार्यकर्ताओं का बढाया हौसला, मोदी सरकार की गिनाई उपलब्धियां

बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में सभी पार्टियां जुट गई हैं. इसी कड़ी में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार द्वारा किये गए कार्यो को गिनाते हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं का हौसला बढाया.

बीजेपी अध्यश जेपी नड्डा (Photo Credits-BJP Twitter)

नई दिल्ली, 23 अगस्त. बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में सभी पार्टियां जुट गई हैं. इसी कड़ी में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार द्वारा किये गए कार्यो को गिनाते हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं का हौसला बढाया. बिहार का रिकवरी रेट आज 73.48 प्रतिशत है। 10 करोड़ डोर टू डोर स्क्रिनिंग बिहार में की गई है. राज्य में 35 हजार से बढ़कर आज 1 लाख टेस्ट हो रहे हैं. इसके लिए में बिहार सरकार को बधाई देता हूं.

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि लगभग 2.5 करोड़ किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आसान और रियायती क्रेडिट देना सरकार ने तय किया है. इसके लिए किसानों को प्रेरित करना भी हमारा ही काम है. उन्होंने कहा कि  बिहार ने राजनीतिक और सामाजिक चेतना को बहुत ऊपर रखा है. चंपारण सत्याग्रह, नव निर्माण आंदोलन या जय प्रकाश जी को हम याद करें, तो पाएंगे कि जब सबने समझौता कर लिया, तब बिहार ने नेतृत्व दिया. यह भी पढ़ें-Bihar Assembly Elections 2020: तेज प्रताप यादव ने अपने ससुर चंद्रिका राय पर बोला हमला, कहा- उनकी कोई हैसियत कोई वजूद नहीं है

बीजेपी का ट्वीट-

नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने वोकल फॉर लोकल की बात की है. बिहार में हमें मखाना उद्योग को आगे बढ़ाना है, मधुबनी पेंटिंग, भागलपुर के शिल्क उद्योग को भी हमें आगे बढ़ाना है. मुजफ्फरपुर की लीची, मधुबनी का शहद, इन सबको हमें आत्मनिर्भर भारत के तहत आगे बढ़ाना है.

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि आज हम बड़े गौरव के साथ कह सकते हैं कि नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आजाद भारत में, आजाद राष्ट्रीय शिक्षा नीति बनी है. इस पॉलिसी की विशेषता को सभी कार्यकर्ता समझें, इसके बुनियादी ढांचे को समझें. उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को लाल किले से प्रधानमंत्री जी ने डिजिटल हेल्थ केयर की बात की है. देश में आप कहीं भी चले जाएं, आपके डिजिटल हेल्थ कार्ड में आपके स्वास्थ्य की पूरी जानकारी होगी. इससे स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ी क्रांति आएगी.

Share Now

\