पटना, 3 नवंबर. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Assembly Election 2020) के मद्देनजर आज दुसरे चरण के लिए मतदान हो रहा है. बताना चाहते हैं कि दुसरे फेज में 94 सीटों पर वोटिंग हो रही है. इसी के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi), आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (RJD Leader Tejashwi Yadav), एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान (LJP Chief Chirag Paswan), गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) , बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) ने ट्वीट कर बिहार के वोटरों से मतदान करने की अपील की है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि बिहार विधानसभा चुनावों में आज दूसरे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे. सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि वे भारी संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के इस उत्सव को सफल बनाएं. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ ही मास्क जरूर पहनें. यह भी पढ़ें-Bihar Assembly Election 2020: बिहार में कड़ी सुरक्षा के बीच 94 सीटों के लिए मतदान शुरू, 2.85 करोड़ से अधिक मतदाता 1,463 प्रत्याशियों के राजनीतिक भविष्य का करेंगे फैसला
पीएम मोदी का ट्वीट-
बिहार विधानसभा चुनावों में आज दूसरे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे। सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि वे भारी संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के इस उत्सव को सफल बनाएं। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ ही मास्क जरूर पहनें।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 3, 2020
आरजेडी नेता और महागठबंधन की तरफ से सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि अच्छी शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य व क़ानून व्यवस्था और विकसित बिहार के लिए मतदान अवश्य करें. नए दौर में नए बिहार के लिए बदलाव अति आवश्यक है. जय हिंद, जय बिहार.
तेजस्वी यादव का ट्वीट-
अच्छी शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य व क़ानून व्यवस्था और विकसित बिहार के लिए मतदान अवश्य करें। नए दौर में नए बिहार के लिए बदलाव अति आवश्यक है। जय हिंद, जय बिहार।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) November 3, 2020
एलजेपी चीफ चिराग पासवान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पहले चरण के मतदान के बाद आदरणीय नीतीश कुमार जी की हार के बौखलावट किसी से छुपी नहीं है. जनता ने उनको नकार दिया है. आप सभी बिहार के मतदाताओं से अपील है बिहार को और बर्बाद ना होने दें. जनता ने बिहार में बदलाव व #नीतीशमुक्तबिहार #बिहार1stबिहारी1st के लिए आशीर्वाद दिया है.
चिराग पासवान का ट्वीट-
पहले चरण के मतदान के बाद आदरणीय @NitishKumar जी की हार के बौखलावट किसी से छुपी नहीं है।जनता ने उनको नकार दिया है।आप सभी बिहार के मतदाताओं से अपील है बिहार को और बर्बाद ना होने दें।जनता ने बिहार में बदलाव व #नीतीशमुक्तबिहार #बिहार1stबिहारी1st के लिए आशीर्वाद दिया है ।#असम्भवनीतीश
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) November 3, 2020
गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि हर बिहारवासी का बहुमूल्य वोट ही प्रदेश को लूट और अपराध के काले युग से निकाल कर विकास और सुशासन के सुनहरे पथ पर लाया है. आज दूसरे चरण के सभी मतदाताओं से अपील करता हूँ कि प्रदेश में शांति, समृद्धि और प्रगति बनाये रखने के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करें.
अमित शाह का ट्वीट-
हर बिहारवासी का बहुमूल्य वोट ही प्रदेश को लूट और अपराध के काले युग से निकाल कर विकास और सुशासन के सुनहरे पथ पर लाया है।
आज दूसरे चरण के सभी मतदाताओं से अपील करता हूँ कि प्रदेश में शांति, समृद्धि और प्रगति बनाये रखने के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करें।
— Amit Shah (@AmitShah) November 3, 2020
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि "पहले मतदान, फिर जलपान". बिहार की जनता आज अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए दूसरे चरण का मतदान करने वाली है. सभी मतदाताओं से अपील है कि कोरोना नियमों का पालन करते हुए लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी जन-भागीदारी सुनिश्चित कर अपना योगदान अवश्य दें और अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें.
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का ट्वीट-
"पहले मतदान, फिर जलपान"
बिहार की जनता आज अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए दूसरे चरण का मतदान करने वाली है। सभी मतदाताओं से अपील है कि कोरोना नियमों का पालन करते हुए लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी जन-भागीदारी सुनिश्चित कर अपना योगदान अवश्य दें और अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें।
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) November 3, 2020
ज्ञात हो कि आज सुबह ही सूबे के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी और एलजेपी नेता चिराग पासवान ने वोट किया. दुसरे चरण में 17 जिलों की 94 सीटों पर मतदान हो रहा है. साथ ही 1,463 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला वोटर करने जा रहे हैं.