Bihar: कांग्रेस विधायक दल की बैठक में हंगामा, आपस में भिड़े पार्टी कार्यकर्ता, गाली-गलौज भी हुई
बिहार के पटना में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में पार्टी की कार्यकर्ता आपस में भिड़ें
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस पार्टी की तरफ से मंथन चालू कि पार्टी को पिछली बार की अपेक्षा इस बार पार्टी की सीटें कम क्यों कम आई. वहीं दूसरी तरफ जीते हुए विधायक टूटे ना इसको लेकर भी कांग्रेस में चिंता बनी हुई हैं. इस को लेकर पटना में कांग्रेस पार्टी की तरफ से शुक्रवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक (CLP) बैठक बुलाई गई थी. यह बैठक कांग्रेस नेता व छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) की नेतृत्व में बुलाई गई थी. बैठक में प्रदेश कांग्रेस के नेता समेत नवनिर्वाचित विधायक मौजूद थे. बैठक में इसी दौरान अचानक हंगामा करना शुरू हो गया. देखते ही देखते पार्टी कार्यकर्ता आपस में भीड़ गए और मारपीट और गाली गलौज करने लगे.
खबरों के अनुसार विधायक सिद्धार्थ सिंह के समर्थक और विधायक विजय शंकर दूबे के समर्थक आपस में भिड़ गए. दोनों तरफ से गाली गलौज होने लगी. कहा जा आरहा है कि बैठक में यह मांग उठी कि किसे विधायक दल का नेता चुनाव जाये. जिसके बाद समर्थक अपने-अपने नेता को विधायक दल का नेता बनाने की मांग करने लगे.इसी दौरान दोनों तरफ से हाथापाई और गाली गलौज शुरू हो गई. यह भी पढ़े: Bihar: बिहार चुनाव में मिली हार के बाद Congress में कलह, तारिक अनवर बोले- कांग्रेस की वजह से नहीं बनी महागठबंधन की सरकार
बता दें कि बिहार में कांग्रेस 19 सीटों पर जीत हासिल की हैं. ऐसे में उनकी विधायक एक जुट रहे और टूटे ना. इसी को लेकर कांग्रेस पार्टी की तरफ से चुनाव परिणाम आने के बाद छतीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को सभी विजयी विधायकों को एक साथ रखने के टारगेट के साथ भेजा गया है. सरकार बनने तक सभी विधायक एक साथ रहे भूपेश बघेल की तरफ से मुख्यतः इसी बात को लेकर बैठक बुलाई गई थी. ताकि सभी विधायक एक साथ रहे और किसी के बहकाए वे ना आए.