Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के बीच गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला! संदेशखाली की पीड़िता रेखा पात्रा को दी X कैटेगरी की सुरक्षा, BJP ने बशीरहाट से बनाया है प्रत्याशी

बीजेपी ने संदेशखाली की पीड़िता रेखा पात्रा को लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल की बशीरहाट सीट से अपना लोकसभा उम्मीदवार बनाया है. अब गृह मंत्रालय ने बीजेपी प्रत्याशी रेखा पात्रा समेत राज्य के अन्य 5 नेताओं को X और Y कैटेगरी की सुरक्षा दी है.

Photo- ANI

Lok Sabha Election 2024: बीजेपी ने संदेशखाली की पीड़िता रेखा पात्रा को लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल की बशीरहाट सीट से अपना लोकसभा उम्मीदवार बनाया है. अब गृह मंत्रालय ने बीजेपी प्रत्याशी रेखा पात्रा समेत राज्य के अन्य 5 नेताओं को X और Y कैटेगरी की सुरक्षा दी है.

रेखा पात्रा ने संदेशखाली में टीएमसी के पूर्व नेता शाहजहां शेख पर महिलाओं से यौन उत्पीड़न और जमीन कब्जाने का आरोप लगाया था. इसके बाद ही जांच शुरू हुई थी.

ये भी पढ़ें: Sandeshkhali Case: संदेशखाली में CBI का सर्च ऑपरेशन जारी, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद (Watch Video)की पीड़िता और BJP प्रत्याशी रेखा पात्रा को मिली X कैटेगरी की सुरक्षा

जानकारी के मुताबिक, गृह मंत्रालय ने IB की रिपोर्ट के आधार पर पश्चिम बंगाल के 6 उम्मीदवारों को सुरक्षा दी है. इनमें बशीरहाट से बीजेपी उम्मीदवार रेखा पात्रा को X कैटेगरी, झारग्राम से बीजेपी प्रत्याशी प्रनत टुड्ध को X कैटेगरी, रायगंज से उम्मीदवार कार्तिक पॉल को Y कैटेगरी, बहरामपुर से कैंडिडेट निर्मल साहा को X कैटेगरी, जयनगर से उम्मीदवार अशोक कंडारी को X कैटेगरी और मथुरापुर से प्रत्याशी अशोक पुरकैत को भी X कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है.

 

Share Now

\