UP Elections 2022: भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर का बड़ा ऐलान, कहा- सीएम योगी जहां से भी चुनाव लड़ेंगे, उनके खिलाफ मैदान में उतरूंगा
चंद्रशेखर व सीएम योगी (Photo Credits FB/Twitter)

UP Assembly Elections 2022: भीम के आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर उर्फ रावण ने सोमवार को बड़ा एलान करते हुए कहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath)  जहां से भी विधानसभा चुनाव में लड़ेंगे, मैं उनके खिलाफ चुनाव लड़ूंगा. एक चैनल से बातचीत भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर ने कहा कि हमारी पार्टी पहली बार विधानसभा चुनाव में भाग ले रही है. पार्टी के मुखिया ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ खुद मैदान में उतरेंगे.

चंद्रशेखर ने कहा कि चुनाव लड़ने का फैसला पार्टी की कोर कमेटी करती है. अगर आप मेरी इच्छा पूछेंगे तो मैं वहीं से चुनाव लड़ूंगा जहां से यूपी के मुख्य योगी आदित्यनाथ लड़ेंगे. उन्होंने जिस तरह से लोगों पर जुल्म किये हैं, उसका बदला लेने के लिए उनके खिलाफ चुनाव लड़ूंगा और उन्हें विधानसभा में घुसने नहीं दूंगा. चंद्रशेखर ने यह भी कहा कि योगी को हराने के लिए किसी मजबूत प्रत्याशी को ही मैदान में उतरना चाहिए. यह भी पढ़े: UP Assembly Elections 2022: ओम प्रकाश राजभर से मिले भीम आर्मी प्रमुख चन्द्रशेखर, राजनीतिक हलकों में गठबंधन की चर्चा तेज

गठबंधन की बात पर चंद्रशेखर ने कहा कि मेरी प्राथमिकत बसपा रहेगी. बसपा की तरफ से मेरा लगातार अपमान किया गया, इसके बाद भी मेरी प्राथमिकता बसपा से गठबंधन की है. हम चाहते हैं कि आजाद समाज पार्टी और बसपा का गठबंधन हो जाए. मायावती उन्हें पसंद नहीं करतीं, इस सवाल पर चंद्रशेखर ने कहा कि दलित वोटर किसी का गुलाम नहीं है.

चंद्रशेखर ने कहा, आजादी के समय कांग्रेस के साथ रहा. रामविलास पासवान, जगजीवन राम, मान्यवर कांशीराम और बहन जी के साथ रहा. दलित समाज हमेशा लड़ने वाले नेता को पसंद करता है. मेरे लिए बहुजन समाज सर्वोपरी है. इसलिए मैंने पहल की है और चाहता हूं कि भाजपा को रोकने के लिए बसपा और आजाद समाज पार्टी को साथ आना चाहिए.