मुजफ्फरनगर: स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला करने के मामले में भीम आर्मी नेता उपकार बावरा को किया गया गिरफ्तार

भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष उपकार बावरा को गुरुवार देर रात जिला अस्पताल में मेडिकल स्टाफ के साथ मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. एक शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई और बावरा को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: PTI)

भीम आर्मी (Bhim Army) के जिला अध्यक्ष उपकार बावरा को गुरुवार देर रात जिला अस्पताल में मेडिकल स्टाफ के साथ मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) के जिला अस्पताल में यह घटना जिले के पुरकाजी क्षेत्र से आए लोगों को चिकित्सकीय सुविधा देने को लेकर हुई बहस के बाद हुई.

एक शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई और बावरा को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया. उस पर आईपीसी की धारा 269, 270, 323, 504 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें: Bharat Bandh Today: आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने आज बुलाया भारत बंद

नगर-कोतवाली पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफिसर अनिल कपरवान ने पुष्टि की कि भीम आर्मी के नेता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. बता दें कि भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर को रविवार की शाम यहां के दलीबाग इलाके में स्थित राजकीय अतिथि निवास में नजरबंद किया गया. चंद्रशेखर घंटाघर चौक पर सीएए के खिलाफ होने वाले प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे थे.

Share Now

\