पश्चिम बंगाल: बिंदाल में लटका मिला बीजेपी विधायक देबेंद्र नाथ रॉय का शव, पार्टी ने कहा- हत्‍या हुई

पश्चिम बंगाल के हेमताबाद सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक देबेंद्र नाथ रॉय का शव आज उनके गांव के घर के पास बिंदाल में लटका मिला. इस घटना के पश्चात् पुरे एरिया में हडकंप मच गया है. पश्चिम बंगाल बीजेपी का कहना है कि उन्हें पहले मारा गया है. निधन के पश्चात् बाद में उन्हें लटका दिया गया.

मौत/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Facebook)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के हेमताबाद (Hemtabad) सीट से भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के विधायक देबेंद्र नाथ रॉय (Debendra Nath Ray) का शव आज उनके गांव के घर के पास बिंदाल में लटका मिला. इस घटना के पश्चात् पुरे एरिया में हडकंप मच गया है. पश्चिम बंगाल बीजेपी (BJP) का कहना है कि उन्हें पहले मारा गया है. निधन के पश्चात् बाद में उन्हें लटका दिया गया.

देबेंद्र नाथ रॉय की मौत पर बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने ममता सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि, 'निंदनीय और कायरतापूर्ण कृत्य!!! ममता बनर्जी के राज में बीजेपी नेताओं की हत्या का दौर थम नहीं रहा. टीएमसी छोड़ कर बीजेपी में आए हेमताबाद के विधायक श्री देबेंद्र नाथ रॉय की हत्या कर दी गई. उनका शव फांसी पर लटका मिला.'

यह भी पढ़ें- तृणमूल कांग्रेस के मंत्री राजीब बनर्जी ने भ्रष्टाचार को लेकर अपने ही पार्टी नेताओं पर साधा निशाना, बीजेपी ने दी तीखी प्रतिक्रिया

बता दें कि देबेंद्र नाथ रॉय पहले माकपा (Communist Party of India (Marxist) की टिकट पर विधायक बने थे. रॉय ने बाद में साल 2019 में बीजेपी (BJP) ज्‍वाइन कर ली थी. पिछले साल लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद टीएमसी के दो विधायक और 50 के करीब पार्षद बीजेपी में शामिल हुए थे. वहीं हेमताबाद से सीपीएम के विधायक देबेंद्र नाथ रॉय ने भी बीजेपी का दामन थामा था.

Share Now

\