बीजेपी सांसद अनंत कुमार हेगड़े ने फिर दिया विवादित बयान, कहा- गांधीजी का स्वतंत्रता संग्राम सिर्फ ड्रामा था
अनंत कुमार हेगड़े ( फोटो क्रेडिट- Facebook )

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के मौजूदा सांसद अनंत कुमार हेगड़े (Anant Kumar Hegde) एक बार फिर अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों मे हैं. जी हां बीजेपी (BJP) सांसद अनंत कुमार हेगड़े ने राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी (Mahatma Gandhi) पर विवादित टिप्पणी करते हुए कहा कि उनके नेतृत्‍व में लड़ी गई पूरी आजादी की लड़ाई अंग्रेजों की सहमति और मदद में लड़ी गई.' हेगड़े ने कहा, 'इन कथित नेताओं में से किसी नेता को पुलिस ने एक बार भी नहीं पीटा था. उनका स्‍वतंत्रता संघर्ष एक बड़ा सियासी ड्रामा था.'

भारतीय जनता पार्टी के लिए मौजूदा समय में कर्नाटक (Karnataka) के उत्‍तर कन्‍नड लोकसभा सीट (Uttara Kannada loksabha seat) से सांसद ने आगे कहा कि पता नहीं लोग कैसे 'इस तरह के लोगों को' भारत में 'महात्‍मा' कहते हैं. बता दें कि अनंत कुमार हेगड़े ने अपना यह बयान बेंगलुरु में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिया है.

यह भी पढ़ें- अनंत कुमार हेगड़े के बयान पर बवाल: संजय राउत ने किया हमला, देवेंद्र फडणवीस ने दी ये सफाई

गौरतलब हो कि अनंत कुमार हेगड़े साल 2014 से 2019 तक केंद्र सरकार में कौशल विकास मंत्री थे. साल 2017 में वह पहली बार चर्चा में आए थे. उस दौरान उन्होंने कहा था कि बीजेपी उस संविधान को बदल देगी, जिसमें धर्मनिरपेक्ष शब्द लिखा है. इसके अलावा वे राहुल गांधी पर विवादास्पद टिप्पणी के लिए भी चर्चा में रह चुके हैं.