हैदराबाद, 8 सितम्बर. तेलंगाना विधानसभा ने मंगलवार को सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर केंद्र से पूर्व प्रधानमंत्री पी.वी. नरसिम्हा राव को मरणोपरांत देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान-भारत रत्न प्रदान करने की मांग की. प्रस्ताव को लाने वाले मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने केंद्र से संसद में नरसिम्हा राव की प्रतिमा और चित्र लगाने का आग्रह किया.
प्रस्ताव में सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद का नाम बदलकर पी.वी. नरसिम्हा राव सेंट्रल यूनिवर्सिटी करने की भी मांग की गई. प्रस्ताव में केंद्र से तेलंगाना के बेटे नरसिम्हा राव को भारत रत्न देने का आग्रह किया गया, जो दक्षिण भारत के पहले प्रधानमंत्री थे. इसने उन्हें नए आर्थिक सुधारों के वास्तुकार, एक बिड़ले राजनयिक, एक बहुभाषी, एक उत्कृष्ट दार्शनिक के रूप में बताया गया, जिन्होंने देश को विकास के पथ पर अग्रसर किया. यह भी पढ़ें-पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव को भारत रत्न देने का अनुरोध करने के लिये तेलंगाना विधानसभा पारित करेगी प्रस्ताव
ANI का ट्वीट-
Telangana Assembly has moved a resolution requesting the Central Government to confer the 'Bharat Ratna' award on Former Prime Minister PV Narasimha Rao
— ANI (@ANI) September 8, 2020
केसीआर ने कहा कि नरसिम्हा राव एक सुधारक थे जिन्होंने देश में कई सुधारों की शुरुआत की। उन्हें दुनिया भर में एक महान बुद्धिजीवी के रूप में जाना जाता है.