महाराष्ट्र के भंडारा-गोंदिया और पालघर में बीजेपी और शिवसेना एक बार फिर आज आमने सामने है. भंडारा-गोंदिया और पालघर ग्रामपंचायत चुनाव के परिणाम आज घोषित किए जाएंगे. काउंटिंग स्टेशन पर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. बता दें की सभी सीटों पर मतदान पिछले महीनें की 27 तारीख को मतदान हुए थे.
भंडारा-गोंदिया और पालघर के साथ राज्य के 31 जिलों में चुनाव हुए थे जिनके नतीजे 28 तारीख को घोषित किए गए थे मगर भंडारा-गोंदिया और पालघर में लोकसभा का उपचुनाव होने की वजह से नतीजे घोषित नहीं किए गए. इन चुनावों में 82 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. पालघर और भंडारा में वोटिंग सुबह 7.30 बजे शुरू हुई और शाम 5.30 तक चली. वहीं, गोंदिया में केवल 3 बजे तक मतदान हुआ था.
महाराष्ट्र की दो लोकसभा और एक विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में पालघर लोकसभा सीट से बीजेपी के राजेंद्र गावित जीते थे. हालांकि, शिवसेना ने चुनाव आयोग से नतीजे पर रोक लगाने की मांग की थी. वहीं, भंडार-गोंदिया सीट से एनसीपी के मधुकर कुकडे ने जीत दर्ज की थी.