कोलकाता: पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों का बयानबाजी तेज हो गई है. बीजेपी ममता सरकार को बंगाल की सत्ता से बेदखल करने को लेकर एक के बाद एक हमला कर रही है. बीजेपी (BJP) कभी बंगाल में होने वाले राजनीतिक हिंसा, या जय श्री राम के नारे को लेकर घेरने की कोशिश कर रही है. वहीं ममता बनर्जी भी बीजेपी पर एक के बाद एक हमला कर रही है. विधानसभा चुनाव को लेकर टीएमसी की तरफ से ही हुगली में बुधवार एक सभा का आयोजन हुआ था. इस सभा में टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने बीजेपी के साथ ही पीएम मोदी (PM Modi) पर जमकर हमला किया है.
ममता बनर्जी ने भरी सभा में बीजेपी पर हमला करते हुए कहा, बंगाल पर बंगाल शासन करेगा. बंगाल पर गुजरात शासन नहीं करेगा. मोदी बंगाल पर राज नहीं करेंगे. 'गुंडा' (बदमाश) बंगाल पर राज नहीं करेंगे. उनके मुताबिक, हर बार जब आप कहते हैं कि टीएमसी 'तोलाबाज' है, लेकिन मैं कहती हूं कि 'दगाबाज' और धंधाबाज' हैं. यह भी पढ़े: West Bengal: पीएम मोदी अब से कुछ समय बाद पहुचेंगे पश्चिम बंगाल, सीएम ममता बनर्जी कार्यक्रम में नहीं होंगी शामिल, यह है वजह
Bengal will rule Bengal. Gujarat will not rule Bengal. Modi will not rule Bengal. 'Gundas' (miscreants) will not rule Bengal: West Bengal CM Mamata Banerjee in Hooghly pic.twitter.com/C6sChvQVuE
— ANI (@ANI) February 24, 2021
दरअसल इस हफ्ते सोमवार को पीएम मोदी पश्चिम बंगाल में रेल परियोजनाओं का उद्घाटन करने पहुंचे थे. जहां पर उन्होंने ममता बनर्जी पर एक के बाद एक कई हमले किए, उन्होंने कहा, जब तक सिंडिकेट, टोलाबाजों का शासन रहेगा तब तक बंगाल का विकास संभव नहीं है. प्रधानमंत्री अपने संबोधन में ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए यह भी कहा था कि अब समय आ गया है ममता बनर्जी का जाने का. क्योंकि जनता ने ममता बनर्जी को हटाने के लिए मन बना लिया है.