मध्यप्रदेश: शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमंडल के दूसरे विस्तार से पहले ज्योतरादित्य सिंधिया ने अन्याय के खिलाफ छेड़े गए संघर्ष को बताया धर्म

मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमंडल के दूसरे विस्तार से पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतरादित्य सिंधिया ने अन्याय के खिलाफ छेड़े गए संघर्ष को धर्म बताया है. सिंधिया भोपाल में चौहान मंत्रिमंडल के दूसरे विस्तार समारोह में हिस्सा लेने के साथ दो दिन तक रहने वाले है. यही कारण है कि जिन नेताओं को बाहर रखा जाना है, उनसे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने देर रात तक संवाद किया.

ज्योतिरादित्य सिंधिया (Photo Credit-ANI)

भोपाल 2 जुलाई: मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) मंत्रिमंडल के दूसरे विस्तार से पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने अन्याय के खिलाफ छेड़े गए संघर्ष को धर्म बताया है. सिंधिया भोपाल में चौहान मंत्रिमंडल के दूसरे विस्तार समारोह में हिस्सा लेने के साथ दो दिन तक रहने वाले है. सिंधिया ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, 'अन्याय के खिलाफ छेड़ा गया संघर्ष ही धर्म है.'

ज्ञात हो कि राज्य में सिंधिया के कारण ही बीजेपी की सरकार बनी है. यही कारण है कि शिवराज मंत्रिमंडल में सिंधिया समर्थकों को पर्याप्त महत्व दिया जा रहा है. वहीं, कांग्रेस सिंधिया पर कई तरह के आरोप लगा रही है. सिंधिया के इस ट्वीट को कांग्रेस के आरोपों का जवाब माना जा रहा है.

यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया दावा, कहा- राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति में उल्लेखनीय सुधार

मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल का दूसरा विस्तार आज को होने जा रहा है. इस विस्तार में भाजपा नए चेहरों को ज्यादा महत्व देने वाली है और कई वरिष्ठ नेताओं को मंत्रिमंडल से बाहर रखा जा सकता है. यही कारण है कि जिन नेताओं को बाहर रखा जाना है, उनसे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने देर रात तक संवाद किया.

Share Now

संबंधित खबरें

Delhi: दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ रेखा सरकार का ‘महा-संकल्प’, 3330 नई इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

MI-W vs DC-W WPL 2026 Match Prediction: नवी मुंबई में आज मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Preview: आज मुंबई इंडियंस महिला बनाम दिल्ली कैपिटल्स महिला के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\