बाड़मेर लोकसभा सीट 2019 के चुनाव परिणाम: जानें राजस्थान की इस सीट से कौन बन रहा है सांसद

राजस्थान की कुल 25 में13 सीटों पर 29 अप्रैल को मतदान होगा जबकि 12 सीटों पर छह मई को मतदान होना है.

मानवेंद्र सिंह और कैलाश चौधरी (Photo Credits: Twitter)

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Chunav 2019) के सातों चरणों के मतदान 19 मई को खत्म होने के बाद आज वोटों की गिनती की जा रही है. राजस्थान के 25 लोकसभा सीटों में बाड़मेर (Barmer) लोकसभा सीट का रुझान आने शुरू हो गए है. इस सीट पर इस बात कांटे की टक्कर देखने को मिला था. इस सीट से इस बार भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जाट समुदाय के कैलाश चौधरी (Kailash Chaudhary) को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं बीजेपी उम्मीदवार कैलाश चौधरी को कड़ी टक्कर देने के लिए कांग्रेस ने राजपूत समुदाय के मानवेंद्र सिंह (Manvendra Singh) को टिकट दिया है. इन दोनों प्रत्याशियों के अलावा इस सीट से पांच और उम्मीदवार बाड़मेर सीट पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इन प्रत्याशियों में निर्दलीय उम्मीदवार भी शामिल है. चुनाव रुझान से पहले ये सभी नेता अपने को जीत को लेकर दंभ भर रहे थें.

साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बाड़मेर सीट पर बीजेपी के सोना राम ने जीत हासिल की थी. इस चुनाव में सोना राम ने कद्दावर नेता जसवंत सिंह को हराया था. हालांकि इस बार बाड़मेर से टिकट कटने के बाद पार्टी से नाराज चल रहे सांसद सोनाराम कांग्रेस का दामन थामने जा रहे हैं. वहीं, मानवेंद्र सिंह ने साल 2004 में बाड़मेर सीट से बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था, लेकिन वह अब कांग्रेस का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. वह 2018 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल हो गए थे, लेकिन तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के खिलाफ झालावार में चुनाव हार गए थे. बता दें कि मानवेंद्र सिंह जसवंत सिंह के बेटे हैं.

जातीय गणित की बात की जाए तो साल 2011 की जनगणना के मुताबिक, बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र की कुल आबादी करीब 29.7 लाख है. इसमें जैसलमेर की भी एक विधानसभा सीट शामिल है. इसमें से 91.67 प्रतिशत ग्रामीण और 8.33 फीसदी शहरी आबादी है. वहीं, संसदीय क्षेत्र में 16.59 फीसदी एससी (अनुसूचित जाति) और 6.77 फीसदी एसटी (अनुसूचित जनजाति) जनसंख्या है. बाड़मेर लोकसभा सीट पर तकरीबन 19.5 लाख वोटरों में से 3.5 लाख जाट, 2.5 लाख राजपूत, 4 लाख एससी-एसटी, तीन लाख अल्पसंख्यक और बाकी दूसरी जातियों के वोटर हैं. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: राजस्थान की जोधपुर सीट पर गजेंद्र सिंह शेखावत और CM अशोक गहलोत के बेटे वैभव के बीच होगा दिलचस्प मुकाबला

गौरतलब है कि राजस्थान में पहले चरण में 13 लोकसभा सीटों के 28,182 मतदान केंद्रों पर 2.57 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. राजस्थान में चौथे चरण यानी 29 अप्रैल को 13 सीटों पर वोटिंग होने के बाद छह मई को पांचवें चरण में 12 सीटों पर मतदान होंगे. मतगणना 23 मई को होगी.

Share Now

\