बारामती लोकसभा सीट: शरद पवार का गढ़ जहां कभी नहीं जीती बीजेपी, सुप्रिया सुले और कांचन कुल के बीच है मुकाबला
महाराष्ट्र में 4 चरण में वोटिंग होनी है. तीसरे चरण में उत्तर महाराष्ट्र के जलगांव, रावेर, मराठवाड़ा के जलना और औरंगाबाद, पश्चिम महाराष्ट्र के पुणे, बारामति, अहमदनगर, मढ़ा, सांगली, सतारा, कोल्हापुर , हातकणंगले और रायगढ़, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग सीटों पर 23 अप्रैल को वोटिंग होगी.
Baramati Lok Sabha Constituency: बारामती लोकसभा सीट पर पुरे देश की नजरें टिकी हुई है. एनसीपी (NCP) अध्यक्ष शरद पवार की गढ़ माने जाने वाली इस सीट से एक-बार फिर उनकी बेटी सुप्रिया सुले (Supriya Sule) मैदान में है. वह 2009 से अभी तक वहां की सांसद है. एनसीपी ने फिर एक बार सुप्रिया सुले पर ही दांव खेला है. बीजेपी से कांचन कुल (Kanchan Kaul) उन्हें टक्कर दे रही हैं. वंचित बहुजन आघाडी से नवनाथ पडळकर मैदान में है. वैसे, 2014 में मोदी लहर के बावजूद सुप्रिया सुले इस सीट से जीतने में कामयाब रही थी हालांकि जीत का अंतर काफी कम रहा था. 2009 में उन्होंने ये सीट 3,36,831 वोटों से जीती थी मगर 2014 में मोदी लहर के दौरान यह अंतर कम होकर 69,719 रह गया था.
बता दें कि 1989से इस सीट पर पहले कांग्रेस और शरद पवार द्वारा नई पार्टी बनाने के बाद एनसीपी का कब्ज़ा रहा है. 1991 में इस सीट से अजित पवार जिते थे. उसी साल हुए उप-चुनाव में शरद पवार को जीत मिली थी, वे तब से 2009 तक इस सीट का प्रतिनिधित्व करते रहे हैं.
विधानसभा सीट:
इस लोकसभा सीट में दौंड, इंदापुर, बारामती, पुरंदर, भोर और खड़कवासला सीट आती हैं. इनमे 2 सीटों पर एनसीपी, 1 पर कांग्रेस, 1-1 पर बीजेपी और शिवसेना, 1 पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते हैं.
यह भी पढ़े- सांगली लोकसभा सीट: जानें 2019 के उम्मीदवार, मौजूदा सांसद, मतदान की तारीख और चुनाव परिणाम
बीजेपी की प्रत्याशी:
इस बार चुनाव में भाजपा ने दौंड से आरएसपी विधायक राहुल कुल की पत्नी कंचन कुल को सुले के खिलाफ बारामती से अपना उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने अपने कार्यकर्ताओं से पवार घराने को जड़ से उखाड़ फेंकने को कहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनके खिलाफ तेज हमला बोला है. वैसे, सुले भी इसबार चुनाव जीतने और अपने गढ़ को बचाए रखने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही हैं
ज्ञात हो कि महाराष्ट्र में 2 चरण के लिए वोटिंग हो चुकी है और 2 चरण का मतदान बाकी है. तीसरे चरण में उत्तर महाराष्ट्र के जलगांव, रावेर, मराठवाड़ा के जलना और औरंगाबाद, पश्चिम महाराष्ट्र के पुणे, बारामति, अहमदनगर, मढ़ा, सांगली, सतारा, कोल्हापुर , हातकणंगले और रायगढ़, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग सीटों पर 23 अप्रैल को वोटिंग होगी.