Shelter For Refugees Remark: बांग्लादेश ने ममता बनर्जी की टिप्पणियों पर जताई कड़ी आपत्ति, कहा- आतंकवादियों को फायदा उठाने के लिए उकसा रही हैं प.बंगाल की सीएम

बांग्लादेश सरकार ने भारतीय उच्चायोग के समक्ष पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की टिप्पणियों पर कड़ी आपत्ति जताई है. बांग्लादेश के प्रतिनिधि ने कहा है कि ममता बनर्जी का ट्वीट भड़काऊ था और इसमें बांग्लादेश के आंतरिक मामलों को लेकर गलत बातें कही गई थीं.

Credit -PTI

Shelter For Refugees Remark: बांग्लादेश सरकार ने भारतीय उच्चायोग के समक्ष पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की टिप्पणियों पर कड़ी आपत्ति जताई है. बांग्लादेश के प्रतिनिधि ने कहा है कि ममता बनर्जी का ट्वीट भड़काऊ था और इसमें बांग्लादेश के आंतरिक मामलों को लेकर गलत बातें कही गई थीं. विशेषकर छात्रों की मौत पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री की ऐसी टिप्पणी भ्रामक है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा लोगों को शरण देने का आश्वासन, आतंकवादियों और शरारती तत्वों को फायदा उठाने के लिए उकसा सकती है. हम अपने देश में सामान्य स्थिति बनाने की कोशिश कर रहे हैं.

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी के बांग्लादेशी शरणार्थियों को बंगाल में शरण देने वाले बयान पर भाजपा ने भी पलटवार किया था. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने ममता बनर्जी पर देश की आंतरिक सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया था.

ये भी पढ़ें: Surendra Jain Attack On Mamata Banerjee: बांग्लादेश के लोगों को शरण देने के बयान पर भड़का विहिप, ममता बनर्जी को सुनाई खरी-खरी

तरुण चुघ ने आईएएनएस से बातचीत में कहा था कि ममता बनर्जी अवैध घुसपैठियों को बसाने के लिए जुटी हुई हैं. रोहिंग्या, देश और बंगाल का संतुलन बिगाड़ रहे हैं. केंद्र सरकार सीएए के तहत देश में हिंदू, जैन और बौद्ध धर्म के लोगों को नागरिकता दे रही है.  लेकिन, ममता बनर्जी उन्हें नागरिकता देने का विरोध कर रही हैं. यह रवैया उनके दोहरे मापदंड को दिखाता है. उन्होंने हमेशा देश की आंतरिक सुरक्षा को खतरे में डालने का काम किया है.

Share Now

\