भोपाल: सिंधिया को झटका, करीबी बालेंदु शुक्ल कांग्रेस में शामिल, बीजेपी के थे सदस्य

कभी सिंधिया परिवार के करीबी रहे पूर्व मंत्री बालेंदु शुक्ल ने शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री व मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली. शुक्ल अब तक बीजेपी में थे. पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जाने के बाद शुक्ल ने अब भाजपा छोड़कर कांग्रेस का 'हाथ' थाम लिया है.

बालेंदु शुक्ल कांग्रेस में शामिल (Photo Credits: ANI)

भोपाल, 5 जून: कभी सिंधिया परिवार के करीबी रहे पूर्व मंत्री बालेंदु शुक्ल (Balendu Shukla) ने शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री व मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ (Kamal Nath) की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली. शुक्ल अब तक बीजेपी में थे. राजधानी के प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में शुक्रवार को शुक्ल ने कमल नाथ की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ली.

कमल नाथ ने 74 वर्षीय शुक्ल को सदस्यता रसीद सौंपी. इस मौके पर पूर्व मंत्री नर्मदा प्रसाद प्रजापति, लाखन सिंह, डॉ. गोविंद सिंह सहित कई नेता मौजूद रहे. शुक्ल सिंधिया राजघराने के करीबियों में गिने जाते रहे हैं. प्रदेश की सियासत में शुक्ल को माधवराव सिंधिया का प्रतिनिधि माना जाता था.

यह भी पढ़ें: Rajya Sabha Election 2020: कर्नाटक से वरिष्ठ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे होंगे राज्यसभा का उम्मीदवार, सोनिया गांधी की तरफ से मिली हरी झंडी

माधवराव के निधन के बाद शुक्ल की सिंधिया परिवार से दूरियां बढ़ीं और उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा था, मगर हार गए. इसके बाद शुक्ल भाजपा में चले गए थे. पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जाने के बाद शुक्ल ने अब भाजपा छोड़कर कांग्रेस का 'हाथ' थाम लिया है.

Share Now

\