मायावती ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव नहीं कराना मोदी सरकार की विफलता

बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) सरकार पर निशाना साधा.

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Photo credits ANI)

लखनऊ:  बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) सरकार पर निशाना साधा. मायावती ने जम्मू एवं कश्मीर में विधानसभा का चुनाव लोकसभा के साथ नहीं कराए जाने को मोदी सरकार की कश्मीर नीति की विफलता बताया है.

उन्होंने ट्वीट किया, "जम्मू एवं कश्मीर में विधानसभा का आमचुनाव लोकसभा चुनाव के साथ नहीं कराना मोदी सरकार की कश्मीर नीति की विफलता का द्योतक है. जो सुरक्षा बल लोकसभा चुनाव करा सकते हैं, वही उसी दिन वहां विधानसभा का चुनाव क्यों नहीं करा सकते हैं? केंद्र का तर्क बेतुका है व बीजेपी का बहाना बचकाना है."

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: समाजवादी पार्टी ने जारी की 3 उम्मीदवारों की नई लिस्ट, कन्नौज से चुनाव लड़ेंगी डिंपल यादव

उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में कहा, "बीजेपी राष्ट्रवाद व राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर लोकसभा चुनाव लड़ने का ताल ठोक रही है. बीजेपी जो चाहे करे लेकिन पहले करोड़ों गरीबों, मजदूरों, किसानों, बेरोजगारों आदि को बताए कि अच्छे दिन लाने व अन्य लुभावने चुनावी वायदों का क्या हुआ? क्या हवा-हवाई विकास हवा खाने गया?"

Share Now

\