लोकसभा चुनाव 2019: बीएसपी सुप्रीमो मायावती नहीं लड़ेंगी चुनाव, कहा- मैं जब चाहूं तब जीत सकती हूं
बहुजम समाज पार्टी (BSP) की सुप्रीमो मायावती ने बुधवार को सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में उतरने से साफ़ मना कर दिया है.
लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (BSP) की सुप्रीमो मायावती ने बुधवार को सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में उतरने से साफ़ मना कर दिया है. साथ ही उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में उनका गठबंधन बेहतर स्थिति में है. और वह जब चाहेंगी तब चुनाव जीत सकती हैं.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक बीएसपी प्रमुख मायावती लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी. उन्होंने कहा कि देश की मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए मैंने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है. मायावती ने कहा, 'मैं जब चाहूं लोकसभा चुनाव जीत सकती हूं. हमारा गठबंधन बेहतर स्थिति में है. मैं लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ूंगी.'
इससे पहले मायावती के नगीना लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा थी. 2014 लोकसभा चुनाव में नगीना लोकसभा सीट पर बीजेपी जीती थी. इस सीट पर बीजेपी के यशवंत सिंह ने बीएसपी के गिरीश चंद्रा को भारी अंतर से मात दी थी. सिंह को करीब 39 फीसदी वोट मिले थे.
बता दें कि उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर एसपी (समाजवादी पार्टी), बीएसपी और राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रहे हैं. इसके तहत बीएसपी 38, एसपी 37 और आरएलडी 3 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.