भोपाल: दो दिन बाद अयोध्या (Ayodhya) में भव्य राम मंदिर (Ram Temple) का भूमिपूजन होने वाला है, जिसमें पीएम मोदी खुद शिरकत करने वाले है. लेकिन इस ऐतिहासिक कार्यक्रम से पहले सियायत तेज हो गई है. पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर बयानबाजी हो रही है. इसी क्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने दावा किया है कि कांग्रेस के शासनकाल में भगवान राम के मंदिर का पहले ही शिलान्यास किया जा चुका है.
सोमवार को एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने कहा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) जी ने अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास पहले ही कर दिया था. हालांकि अब तक बीजेपी के ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है. जब राज्यसभा में दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया का हुआ आमना-सामना, देखें तस्वीरे
#WATCH Foundation stone has already been laid, Rajiv Gandhi ji did it: Digvijaya Singh, Congress on being asked about Kamal Nath's statement that Rajiv Gandhi also wanted #RamTemple to be constructed pic.twitter.com/BvViPC2KSI
— ANI (@ANI) August 3, 2020
इससे पहले आज सुबह उन्होंने ट्वीट कर कहा “मोदी जी आप अशुभ मुहुर्त में भगवान राम मंदिर का शिलान्यास कर और कितने लोगों को अस्पताल भिजवाना चाहते हैं? योगी जी आप ही मोदी जी को समझाइए। आपके रहते हुए सनातन धर्म की सारी मर्यादाओं को क्यो तोड़ा जा रहा है? और आपकी क्या मजबूरी है जो आप यह सब होने दे रहे हैं?”
इससे पहले मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का स्वागत करते हुए कहा था कि भारत रत्न राजीव गांधी ने साल 1985 में मंदिर का ताला खुलवाया था और 1989 में शिलान्यास की बात कही थी. लेकिन अब बीजेपी इस पर राजनीति कर रही है. Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर भूमि पूजन का आमंत्रण कार्ड आया सामने, पीएम मोदी और RSS चीफ मोहन भागवत का नाम
उल्लेखनीय है कि तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने 9 नवंबर 1989 को विवादित ढांचे के पास शिलान्यास करने की अनुमति दी थी. अयोध्या में पीएम मोदी पांच अगस्त को मध्याह्न् बाद 12.30 से 12.40 के बीच शुभ मुहूर्त में रामलला के भव्य मंदिर की आधारशिला रखने वाले है.