Ayodhya Ram Temple Construction: AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी का प्रधानमंत्री मोदी पर बड़ा हमला, कहा- भूमि पूजन में शामिल होना शपथ का उल्लंघन

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन समारोह को लेकर सियासत जारी है. कोरोना महामारी का हवाला देते हुए शिवसेना का कहना है कि राम मंदिर निर्माण भूमि पूजन कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए भी किया जा सकता है. दूसरी तरफ AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए उनकी यात्रा का विरोध किया है.

असदुद्दीन ओवैसी और पीएम मोदी (Photo Credits-PTI)

नई दिल्ली. अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर निर्माण (Ram Temple Construction) के लिए भूमि पूजन समारोह को लेकर सियासत जारी है. कोरोना महामारी का हवाला देते हुए शिवसेना का कहना है कि राम मंदिर निर्माण भूमि पूजन कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए भी किया जा सकता है. दूसरी तरफ एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM Chief Asaduddin Owaisi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर हमला बोलते हुए उनकी यात्रा का विरोध किया है.

असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट करते हुए कहा है कि बतौर पीएम अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम में उनका शामिल होना प्रधानमंत्री के संवैधानिक शपथ का उल्लंघन होगा. ओवैसी यहीं नहीं रूके उन्होंने आगे कहा कि धर्मनिरपेक्षता संविधान के बुनियादी ढांचे का अहम हिस्सा है. यह भी पढ़ें-Ayodhya Ram Temple Construction: CM उद्धव ठाकरे ने कहा- Covid-19 महामारी के मद्देनजर वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हो सकता है राम मंदिर भूमि पूजन समारोह

असदुद्दीन ओवैसी का ट्वीट-

उल्लेखनीय है कि 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अयोध्या जाने का कार्यक्रम है. राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम में मोदी शिरकत करने वाले हैं. श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने इस कार्यक्रम को लेकर राम मंदिर आंदोलन से जुड़े लोगों को आमंत्रित किया है.

Share Now

\