Ayodhya Deepotsav: सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बटन दबाकर वर्चुअल दीपोत्सव वेब पोर्टल का किया शुभारंभ, देखें वीडियो

उत्तर प्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शुक्रवार यानि आज अयोध्या में राम जन्मभूमि स्थल पर पूजा-अर्चना करने के बाद बटन दबाकर वर्चुअल दीपोत्सव वेब पोर्टल का शुभारंभ किया.

सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Photo Credits: ANI)

अयोध्या, 12 नवंबर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Anandiben Patel) ने शुक्रवार यानि आज अयोध्या (Ayodhya) में राम जन्मभूमि स्थल पर पूजा-अर्चना करने के बाद बटन दबाकर वर्चुअल दीपोत्सव वेब पोर्टल का शुभारंभ किया.

इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, 'वैश्विक महामारी के बावजूद यहां उपस्थित और वर्चुअल तरीके से इस कार्यक्रम में जुड़ने वाले भगवान श्री राम के सभी भक्तों का मैं इस अवसर पर स्वागत करता हूं, अभिनंदन करता हूं. ये दीपोत्सव उस समय आया है जब पूरी दुनिया कोरोना से जूझ रही है.'

उन्होंने आगे कहा कि, 'कई पीढ़ियों से सभी के मन में एक ही तमन्ना थी कि हम भगवान श्री राम के भव्य मंदिर के निर्माण कार्य को अपनी आँखों से देख लेते तो हमारा जन्म और जीवन धन्य हो जाता. वह कार्य प्रधानमंत्री मोदी जी के कारण सफल हुआ है.'

यह भी पढ़ें- देश की खबरें | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आयेंगे शुक्रवार को अयोध्या, पावन नगरी को मिलेंगे दिवाली के कई सौगात

सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि, 'प्रदेशवासियों और सभी श्रद्धालु भक्तों की तरफ से मैं प्रधानमंत्री मोदी जी का अभिनंदन करता हूं कि उनकी प्रेरणा से, उनके मार्गदर्शन से, उनकी रणनीति से पांच सदी का संकल्प पूरा होते हुए देश और दुनिया देख रही है.'

Share Now

\