नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को पिछले छह महीनों में मिले स्मृति चिन्हों और उपहारों (Mementos And Gift) की आज यानी 14 सितंबर से नीलामी (Auction) शुरू हो गई है, जो 3 अक्टूबर तक जारी रहेगी. बता दें कि देश-विदेश के दौरों के दौरान पीएम मोदी को मिले करीब 2,772 उपहारों की नीलामी की जा रही है. इन उपहारों में सबसे महंगी पेंटिंग की कीमत 2.5 लाख रुपए बताई जा रही है. इस नीलामी को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल (Union Minister Prahlad Patel) ने कहा कि पीएम मोदी को पिछले छह महीने में जो स्मृति चिन्ह और उपहार मिले हैं, उनकी आज से ऑनलाइन नीलामी (Online Auction) की जा रही है और इससे एकत्रित होने वाली धनराशि को नमामि गंगे परियोजना (Namami Gange Project) पर खर्च किया जाएगा.
पीएम मोदी को मिले उपहारों की नीलामी-
Union Minister Prahlad Patel: Auction of mementoes gifted to PM Modi in last six months began today&will continue till 3rd Oct. Amount collected will be used for Namami Gange project. There are about 2,772 articles, of which most expensive painting is priced at 2.5 lakhs pic.twitter.com/MyfgERiPbC
— ANI (@ANI) September 14, 2019
केंद्रीय संस्कृति मंत्री प्रहलाद पटेल का कहना है कि नीलामी में उपहारों की न्यूनतम राशि 200 रुपए और अधिकतम राशि 2.5 लाख रुपए होगी. इन उपहारों में सबसे महंगी पेंटिंग की कीम 2.5 लाख रुपए है. उन्होंने कहा कि ये सभी उपहार और स्मृति चिन्ह प्रधानमंत्री को देश-विदेश में उनके दौरों और कार्यक्रमों के दौरान मिले हैं. इस नीलामी के जरिए जो भी धनराशि इकट्ठा की जाएगी, उसे नमामि गंगे परियोजना के लिए दिया जाएगा. यह भी पढ़ें: पीएम मोदी को उपहार में मिली 1,800 वस्तुओं की नीलामी, गंगा सफाई अभियान में किया जाएगा इस राशि का इस्तेमाल
बता दें कि इससे पहले भी प्रधानमंत्री को देश-विदेश के दौरों के दौरान मिले करीब 1800 उपहारों की नीलामी की गई थी. इस नीलामी के दौरान पीएम मोदी को मिले कुछ उपहार 10 लाख रुपए तक की बोली पर नीलाम हुए थे. अब 14 सितंबर से 3 अक्टूबर तक पीएम मोदी के करीब 2,772 उपहारों की नीलामी की जा रही है.