नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने बुधवार यानि आज ट्वीट करते हुए बताया कि आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की कालकाजी (Kalkaji) विधानसभा से विधायक आतिशी (Atishi Marlena) का कोरोना वायरस (Coronavirus) टेस्ट पॉजिटिव आया है. आतिशी ने 16 जून को कोरोना टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट आज 17 जून को पॉजिटिव आई है. फिलहाल आतिशी को हल्के लक्षण हैं और उन्होंने खुद को अपने घर में क्वारंटाइन कर लिया है. सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में आतिशी जी का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा है. मुझे उम्मीद है वो जल्द से जल्द स्वस्थ हो कर एक बार फिर लोगों की सेवा में लग जाएंगी.
बता दें कि देश में कोरोना महामारी (Corona Epidemic) से हाहाकार मचा हुआ है. इस जानलेवा वायरस का सबसे ज्यादा प्रकोप कहीं देखा जा रहा है तो वह महाराष्ट्र (Maharashtra) है. महाराष्ट्र के बाद देश में इस महामारी का सबसे ज्यादा प्रकोप कही है तो वह राष्ट्रिय राजधानी दिल्ली (Delhi) है. राजधानी दिल्ली में अबतक इस महामारी के चपेट में आने से 1 हजार 8 सौ 37 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं यहां इस महामारी से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या मौजूदा समय में 26 हजार 3 सौ 51 है. प्रदेश वासियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि इस महामारी से अबतक 16 हजार 5 सौ लोग ठीक हो चुके हैं.
कोरोना के खिलाफ लड़ाई में आतिशी जी का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा है। मुझे उम्मीद है वो जल्द से जल्द स्वस्थ हो कर एक बार फिर लोगों की सेवा में लग जाएंगी https://t.co/gIBRrYoNVh
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 17, 2020
यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में काम करने वाले 80 लोग कोरोना वायरस से पाए गए पॉजिटिव
गौरतलब हो कि आतिशी कोरोना के मामलों को लेकर हेल्थ डिपार्टमेंट के साथ काम कर रहीं थीं. 11 जून को हेल्थ डिपार्टमेंट के एक अधिकारी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, जिसके बाद 11 जून को ही आतिशी ने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया था. आतिशी कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाली आप की तीसरी विधायक हैं. इससे पहले करोल बाग के विधायक विशेष रवि और पटेल नगर के विधायक राजकुमार आनंद का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया था.