नई दिल्ली, 26 फरवरी 2021. चुनाव आयोग ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव (Assembly Elections 2021) की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इन राज्यों में पश्चिम बंगाल (West Bengal), तमिलनाडु (Tamil Nadu), असम (Assam), केरल (Kerala) और पुडुचेरी (Puducherry) का समावेश है. बताना चाहते हैं कि चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेशों में 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच अलग-अलग चरणों में वोट डाले जाएंगे. चुनाव के नतीजे 2 मई को आएंगे. चुनाव की तारीखों के ऐलान पर कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस डटकर करेगी मुकाबला और जीत की कोशिश होगी.
चुनाव आयोग द्वारा 5 राज्यों में चुनाव की तारीखों के ऐलान पर कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि कांग्रेस डट के मुकाबला करेगी. कांग्रेस पार्टी का प्रयास होगा हम पांचों राज्यों में चुनाव लडेंगे और अच्छा करेंगे. हमारा प्रयास होगा कि कांग्रेस की विजय हो जाए. यह भी पढ़ें-Assembly Elections 2021: पांच राज्यों में बजा चुनावी बिगुल, EC ने चुनाव की तारीखों का किया ऐलान, 2 मई को आएंगे नतीजे
ANI का ट्वीट-
कांग्रेस डट के मुकाबला करेगी। कांग्रेस पार्टी का प्रयास होगा हम पांचों राज्यों में चुनाव लडेंगे और अच्छा करेंगे। हमारा प्रयास होगा कि कांग्रेस की विजय हो जाए: कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद, चुनाव आयोग द्वारा 5 राज्यों में चुनाव की तारीखों के ऐलान पर pic.twitter.com/K9mmACjXVA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 26, 2021
उल्लेखनीय है कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने चुनाव की तारीखों का ऐलान करते हुए कहा कि चार राज्यों व केंद्र शासित पुडुचेरी को मिलाकर कुल 824 विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग होगी. जिसमें 18.68 करोड़ मतदाता 2.7 लाख मतदान केंद्रों पर वोट डालेंगे. चुनाव के लिहाज से सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी होंगे.