2 राज्यों में हार के बाद PM मोदी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- जनता का जनादेश मंजूर

देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी को तगड़ा झटका लगा है. आगामी लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी का विजयरथ एकाएक रुक गया. आज चुनावी नतीजे आने से साफ हो गया है कि जनता बीजेपी से खुश नहीं है. कांग्रेस ने बीजेपी से 15 साल बाद छत्तीसगढ़ और पांच साल बाद राजस्थान की सत्ता छीन ली है.

पीएम मोदी (Photo Credits: Getty)

नई दिल्ली: देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी को तगड़ा झटका लगा है. आगामी लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी का विजयरथ एकाएक रुक गया. आज चुनावी नतीजे आने से साफ हो गया है कि जनता बीजेपी से खुश नहीं है. कांग्रेस ने बीजेपी से 15 साल बाद छत्तीसगढ़ और पांच साल बाद राजस्थान की सत्ता छीन ली है. जबकि मध्यप्रदेश में कड़ी टक्कर दे रही है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी चुप्पी तोड़ी है.

पीएम मोदी ने विधानसभा चुनावों में जीत पर मंगलवार को कांग्रेस को बधाई दी. बीजेपी की हार पर उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी जनादेश को विनम्रता के साथ स्वीकार करती है. उन्होंने ट्वीट कर तेलंगाना में एकतरफा जीत के लिए निवर्तमान मुख्यमंत्री के सी राव को भी बधाई दी. उन्होंने मिजोरम में विजय के लिए मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) को भी बधाई दी.

अपने मजबूत गढ़ों में झटके के बाद मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि उन्होंने रात-दिन मेहनत की और वह उन्हें सलाम करते हैं.

पांच राज्यों के चुनावी परिणाम देखने के लिए यहां क्लिक करें 

पीएम मोदी ने कहा, “जीत-हार जीवन का हिस्सा है। आज का परिणाम लोगों की सेवा और भारत के विकास के लिए और कठिन मेहनत करने के हमारे संकल्प को अधिक मजबूत बनाएगा.”

उन्होंने ट्वीट किया, “जीत के लिए कांग्रेस को बधाई। तेलंगाना में भारी जीत के लिए केसीआर गारु और मिजोरम में विजय के लिए मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) को बधाई.”

यह भी पढ़े- ज्यादा खुश न हो राहुल गांधी, 2019 में मुकाबला सीधे PM मोदी से है जिनका आज भी कांग्रेस के पास कोई तोड़ नहीं 

प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान के लोगों को बीजेपी को मौका देने के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने आगे कहा कि, “इन राज्यों में बीजेपी की सरकारों ने लोगों के कल्याण के लिए बिना रूके काम किया.”

गौरतलब हो कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को जारी मतगणना के रुझानों में राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में कांग्रेस जीत की ओर बढ़ रही है. जबकि तेलंगाना में तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने भारी जीत दर्ज कराई है, और वहीं मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) ने कांग्रेस को सत्ता से बेदखल कर दिया है.

Share Now

\