Assembly Election Results: 5 राज्यों में किसकी बनेगी सरकार? वोटों की गिनती शुरू
मतगणना केंद्र (Photo Credits: PTI/File)

देश के 4 राज्य पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और 1 केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आ रहे हैं. आज तस्वीर स्पष्ट हो जाएगी कि अगले पांच साल के लिए पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में किसका शासन होगा. वोटों की गिनती शुरू हो गई है. इस दौरान अधिकारियों को को सख्त निर्देश दिया गया है. इन चुनावों के लिए वोटिंग कोरोना महामारी के बीच हुई है. इस दौरान सबसे ज्यादा हलचल बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर देखने को मिली. जहां टीएमसी और बीजेपी के बीच सीधी टक्कर है. Assembly Elections Results 2021 Live Streaming on Aaj Tak: आजतक पर ऐसे देखें विधानसभा चुनावों के नतीजे.

कोरोना काल के बीच ये चुनावी लड़ाई काफी दिलचस्प रही है और मतगणना से जुड़े तमाम अपडेट्स हम आपको लेटेस्टली हिंदी पर देते रहेंगे. काउंटिंग सेंटर्स पर सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. काउंटिंग 8 बजे शुरू हो गई है.

चुनाव आयोग ने बताया कि पांचों सूबों में कुल 2,364 केन्द्रों में मतगणना होगी. साल 2016 में मतगणना केंद्रों की कुल संख्या 1,002 थी. इस बार कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिये चुनाव द्वारा भौतिक दूरी के नियम का पालन किये जाने के चलते मतगणना केन्द्रों की संख्या में 200 प्रतिशत वृद्धि की गई है.

आयोग ने चार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में मतगणना के लिये 822 निर्वाचन अधिकारियों और 7,000 से अधिक सहायक निर्वाचन अधिकारियों को नामित किया है. सूक्ष्म पर्यवेक्षकों समेत लगभग 95 हजार मतगणना अधिकारी मतगणना का काम करेंगे.