Assembly Election 2022: गोवा-उत्तराखंड और UP विधानसभा की 55 सीटों पर थमा चुनाव प्रचार, 14 फरवरी को वोटिंग

उत्तराखंड और गोवा के साथ उत्तर प्रदेश की 55 सीटों पर 14 फरवरी को वोट डालें जाएंगे. इन दोनों राज्यों के साथ ही उत्तर प्रदेश की 55 सीटों पर चुनाव के लिए आज शाम को चुनाव प्रचार थम गया. दूसरे चरण में जहां यूपी की 55 सीटों पर मतदान होगा,

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits PTI)

Assembly Election 2022: गोवा  और उत्तराखंड के साथ उत्तर प्रदेश की 55 सीटों पर 14 फरवरी को वोट डालें जाएंगे. इन दोनों राज्यों के साथ ही उत्तर प्रदेश की 55 सीटों पर चुनाव के लिए आज शाम को चुनाव प्रचार थम गया. दूसरे चरण में जहां यूपी की 55 सीटों पर मतदान होगा, वहीं उत्तराखंड की 70 और गोवा की 40 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को वोटिंग होगी. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड , गोवा में शनिवार को अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने पूरी ताकत के साथ चुनाव प्रचार किया.

उत्तराखंड में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे पीएम मोदी (PM Modi) ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस की दशकों से एक ही पॉलिसी रही है, चुनाव में बड़े-बड़े वादे करो, सरकार बनाओ, फिर वादे पूरे नहीं, घोटाले-भ्रष्टाचार करो। इस बार भी जो वादे इन्होंने किए हैं, वो झूठ का पुलिंदा है. यह भी पढ़े: Goa Elections: गोवा में 14 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश, वेलेंटाइन डे के दिन होना है मतदान

वही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह चुनाव प्रचार को धार देने के लिए शनिवार को देहरादून पहुंचे. उन्होंने रायपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी में दूसरे दलों का सूपड़ा साफ होगा, देवभूमि में भी कमल खिलेगा. उन्होंने सबसे पहले देरी से पहुंचने के लिए लोगों से माफी मांगी, कहा कि मौसम के कारण देरी हुई है.

शाह ने कहा, "मैं तो गुजरात से आता हूं.  वहां एक भी घर ऐसा नहीं होगा, जिसके लोग देवभूमि न आए हों और पीतल की लुटिया में गंगोत्री से जल न ले गए हों. देवभूमि की बात याद आते ही छोटे से छोटे बच्चे को चारधाम और हेमकुंड साहिब याद आ जाता है. जब भी देश की सुरक्षा की बात आती है, किसी भी सीमा पर चले जाओ, उत्तराखंड और पंजाब से बेटे जाकर मां भारत की सेवा करते हैं.

विपक्षी पार्टियों में कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, एसपी समेत अन्य पार्टी के नेता भी इन राज्यों में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन चुनाव प्रचार करते हुए दिखे. बीजेपी जहां विपक्ष पर एक के बाद के आरोप लगया. वहीं विपक्ष भी पीछे  ना रहते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला.

Share Now

\