Rahul Gandhi Attack BJP Govt: असम में पत्रकार की संदिग्ध मौत को लेकर राहुल गांधी ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा-भाजपा शासित प्रदेशों में पत्रकारिता का घोंटा जा रहा गला
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Photo Credits: Facebook)

नई दिल्ली, 13 नवंबर. असम में पत्रकार की मौत को लेकर देश में सियासी पारा चढ़ता नजर आ रहा है. कांग्रेस इस मसले पर हमलावर नजर आ रही है. दरअसल असम में एक स्थानीय टेलीविजन चैनल के पत्रकार की मौत तिनसुकिया जिले में बुधवार रात एक वाहन के टक्कर मारने के चलते हुई है. कहा जा रहा है कि पत्रकार ने भ्रष्टाचार एवं अवैध गतिविधियों का भंडाफोड़ किया था जिसके चलते उसकी हत्या की गई है. इसे लेकर राहुल गांधी (Rahul Gandhi ) ने बीजेपी सरकार (BJP Govt) पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भाजपा शासित प्रदेशों में पत्रकारिता का गला घोंटा जा रहा है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि भाजपा नेताओं के भ्रष्टाचार का पर्दाफ़ाश करने वाले असम के पत्रकार पराग भुइयां की संदिग्ध परिस्थिति में हत्या हो गयी. उनके परिवार को मेरी संवेदनाएँ. असम, मध्य प्रदेश या यूपी, भाजपा शासित राज्यों में सच्ची पत्रकारिता का गला घोटा जा रहा है और तमाशा करने वालों को सुरक्षा मिल रही है. यह भी पढ़ें-Assam's Local Journalist Died in Accident: असम में स्थानीय पत्रकार ने तोड़ा दम, वाहन ने मारी थी टक्कर; नियोक्ता ने षड्यंत्र का लगाया आरोप

राहुल गांधी का ट्वीट-

वहीं पुरे मामले पर पुलिस का कहना है कि प्रतिदिन टाइम चैनल के पत्रकार पराग भुइयां को एक गाड़ी ने राष्ट्रीय राजमार्ग 15 पर टक्कर मार दी. जिसके बाद उन्हें डिब्रूगढ़ के एक नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. लेकिन वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.