Assam Assembly Elections 2021: अमित शाह का बड़ा बयान, कहा- 5 साल और दीजिये असम से घुसपैठ पूरी तरह खत्म कर देंगे
गृह मंत्री अमित शाह (Photo Credits ANI)

Assam Assembly Election 2021: असम विधानसभा चुनाव को लेकर अमित शाह (Amit Shah) आज राज्य के दौरे पर हैं. असम पहुंचने के बाद शाह भारतीय जनता पार्टी (BJP)  की तरफ से तिनसुकिया में आयोजित रैली में सीएम सर्वानंद सोनोवाल (CM Sarbananda Sonowal) की तारीफ की. उन्होंने कहा एक बार और 5 साल दे दीजिए असम के लिए घुसपैठ भूतकाल बन जाएगी. यहां कभी घुसपैठ नहीं होने वाला. सर्वानंद सोनोवाल ने ऐसी सरकार चलाई है कि 5 साल तक विपक्ष भी हम पर भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा सकता हैं.

शाह ने कहा, 15 साल तक यहां कांग्रेस की सरकार (Congress Govt) थी. आपने यहां से दस साल तक केंद्र में प्रधानमंत्री भेजे थे चाय बागान के लिए उन्होंने  क्या किया? हमारी सरकार ने चाय बागान में मजदूरी मुआवजा योजना के तहत गर्भवती महिलाओं के लिए 12,000 रुपये देना शुरू किया है. अब यह राशि 18,000 रुपये की गई है. वहीं अमति शाह ने  बीजेपी के बारे में कहा, 5 साल पहले मैं पार्टी का अध्यक्ष था. हम मोदी जी के नेतृत्व में असम आए थे.  हमने कहा था एक बार पूर्ण बहुमत की सरकार दीजिए असम के अंदर से हम आंदोलन और आतंकवाद समाप्त कर देंगे.  मैं गर्व के साथ कहता हूं कि 5 साल के बाद असम में न आंदोलन है न आतंकवाद है. यह भी पढ़े: Assembly Elections 2021: BJP ने बंगाल में मिथुन सहित 40 तो असम में बनाए 20 स्टार प्रचारक

वहीं आगे भरी सभा में शाह ने कहा, दो हजार से ज्यादा लोग हथियार डालकर मुख्यधारा में आए हैं.  बोडो समझौते के बाद असम के अंदर आतंकवाद भूतकाल बन गया है.  आंदोलन के वक्त कांग्रेस ने सैकड़ो युवाओं को गोली चलाकर मारने का काम किया.  वे ही आंदोलन करने वाले कांग्रेस को जिताने के लिए वोट कटवा बनकर निकले हैं.