Assam Assembly Elections 2021: असम के शिवसागर ने राहुल गांधी बोले- सुन लो हम दो हमारे दो, चाहे कुछ भी हो जाए CAA कभी नहीं होगा (Watch Video)
राहुल गांधी (Photo Credits: Twitter@INCIndia)

गुवाहाटी, 14 फरवरी 2021. असम में विधानसभा के चुनाव (Assam Assembly Elections 2021) इसी साल होने है. इससे पहले ही यहां का सियासी पारा गरमाया हुआ है. बीजेपी और कांग्रेस नेताओं की तरफ से एक दुसरे पर जवाबी हमले किये जा रहे हैं. सूबे में एनआरसी और सीएए का मसला लगातार सुर्खियों में रहा है. इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आज विधानसभा चुनाव 2021 के मद्देनजर चुनाव प्रचार की शुरुआत आज कर दी है. इसके तहत राहुल गांधी असम के शिवसागर जिले में पहुंचे है. इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित भी किया और असम के पूर्व सीएम दिवंगत तरुण गोगोई की जमकर तारीफ की. साथ ही सीएए को लेकर भी एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि सुन लो हम दो हमारे दो, चाहे कुछ भी हो जाए CAA कभी नहीं होगा.

राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि हमने ये गमछा पहना है. इसपर लिखा है सीएए. इसपे हमने क्रॉस लगाया है. मतलब चाहे कुछ भी हो जाए सीएए नहीं होगा. हम दो, हमारे दो अच्छी तरह सुन लो. सीएए नहीं होगा. कभी नहीं होगा. यह भी पढ़ें-Assam Assembly Election 2021: असम विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने आठ समितियों का किया गठन

राहुल गांधी ने कहा-चाहे कुछ भी हो जाए CAA कभी नहीं होगा, देखें वीडियो-

राहुल गांधी ने यह भी कहा कि अवैध इमिग्रेशन एक मसला है लेकिन असम में रहने वाले लोग इतने काबिल हैं कि वो इसका आसानी से हल निकाल सकते हैं. असम को नुकसान होगा तो पुरे देश को नुकसान पहुंचेगा. इसलिए चाहे कुछ भी हो जाए सीएए नहीं होगा.