Assam Assembly Election Results 2021: पूर्वोत्तर में बीजेपी के संकटमोचक हिमंता बिस्वा शर्मा असम के जालुकबारी से 5वीं बार हासिल करेंगे जीत? आज इस VIP सीट पर सबकी होंगी निगाहें

असम में विधानसभा चुनाव को लेकर हाल ही में संपन्न हुए मतदान के बाद अब सबकी नजरें नतीजों पर है. इस बार असम के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को अपनी सत्ता बचाने की चुनौती है. वहां उसका सामना कांग्रेस के नेतृत्व वाले महागठबंधन से है. बहरहाल, इस बार असम में अगर किसी विधानसभा क्षेत्र के चुनाव नतीजों पर लोगों की नजर होगी तो वह है जालुकबारी. असम चुनावों में इस सीट से ताल ठोक रहे हैं बीजेपी के कद्दावर नेता हिमंता बिस्वा शर्मा.

हिमंता बिस्वा शर्मा (Photo Credits: Facebook)

Assam Assembly Elections 2021: असम में विधानसभा चुनाव को लेकर हाल ही में संपन्न हुए मतदान के बाद अब सबकी नजरें नतीजों पर है. इस बार असम के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को अपनी सत्ता बचाने की चुनौती है. वहां उसका सामना कांग्रेस (Congress) के नेतृत्व वाले महागठबंधन से है. बहरहाल, इस बार असम में अगर किसी विधानसभा क्षेत्र के चुनाव नतीजों पर लोगों की नजर होगी तो वह है जालुकबारी (Jalukbari). असम चुनावों में इस सीट से ताल ठोक रहे हैं बीजेपी के कद्दावर नेता हिमंता बिस्वा शर्मा (Himanta Biswa Sarma). जालुकबारी सीट पर असम सरकार के मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता हिमंता बिस्वा शर्मा के खिलाफ रोमन चंद्र बोरठाकुर (Romen Chandra Borthakur) कांग्रेस के उम्मीदवार हैं. यह भी पढ़ें- Assam Exit Polls 2021 Prediction: असम में फिर से खिलेगा कमल या ढह जाएगा BJP का किला! जानिए एग्जिट पोल के अनुसार पूर्वोत्तर के इस राज्य में कौन बना रहा सरकार?

बीजेपी और कांग्रेस के अलावा निर्दलीय उम्मीदवार भी जालुकबारी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. हेमंत कुमार सूत, नाबा कुमार नाथ, मोइनुल हक और अन्य उम्मीदवार जालुकबारी सीट से ताल ठोक रहे हैं. बहरहाल, यहां हिमंता बिस्वा शर्मा और कांग्रेस के नेतृत्व वाले महागठबंधन उम्मीदवार रोमन चंद्र बोरठाकुर के बीच सीधा मुकाबला है,

साल 2016 के असम विधानसभा चुनावों के नतीजों पर नजर डालें तो जालुकबारी सीट बीजेपी के खाते में गई थी. हिमंता बिस्वा शर्मा ने यहां कांग्रेस के उम्मीदवार निरेन डेका को लगभग 86 हजार वोटों से हराया था. दरअसल, हिमंता बिस्वा शर्मा साल 2001 से जालुकबारी सीट से चुनाव जीतते आ रहे हैं. हालांकि साल 2001, साल 2006 और साल 2011 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर यहां से जीत हासिल की थी.

पूर्वोत्तर में बीजेपी के संकटमोचक के रूप में पहचान रखने वाले हिमंता बिस्वा शर्मा को लेकर कहा जा रहा है कि साल 2021 में भी जालुकबारी विधानसभा सीट से उन्हीं की जीत होगी. बहरहाल, नतीजों का इंतजार कर लेना ज्यादा बेहतर होगा. आज दोपहर या शाम तक चुनाव परिणाम सामने आ जाने के बाद तस्वीर खुद-ब-खुद साफ हो जाएगी.

उल्लेखनीय है कि असम में इस बार तीन चरणों में विधानसभा चुनाव हुए. पहले चरण के लिए 27 मार्च, दूसरे चरण के लिए एक अप्रैल और तीसरे चरण के लिए छह अप्रैल को वोटिंग हुई. वोटों की गिनती दो मई को होगी और नतीजे भी इसी दिन सामने आएंगे.

Share Now

Tags

AGP AIUDF Assam Assembly Election Results Assam Assembly Election Results 2021 Assam Assembly Elections 2021 Assam Assembly Elections 2021 Results Assam Assembly Polls 2021 Assam Gana Parishad Assembly Election Results 2021 Assembly Elections Assembly Elections 2021 Assembly Elections 2021 Results ASSEMBLY POLLS Assembly Polls 2021 Badruddin Ajmal BJP Congress Dispur Guwahati Himanta Biswa Sarma Jalukbari Jalukbari Assembly Constituency Jalukbari Assembly Constituency Result Jalukbari Assembly Constituency Result 2021 live breaking news headlines Maulana Badruddin Ajmal Ramen Chandra Borthakur असम असम गण परिषद असम महागठबंधन असम महाजोत असम विधानसभा चुनाव असम विधानसभा चुनाव 2021 असम विधानसभा चुनाव परिणाम एआईयूडीएफ एजीपी कांग्रेस गुवाहाटी जालुकबारी जालुकबारी विधानसभा क्षेत्र जालुकबारी विधानसभा चुनाव जालुकबारी विधानसभा सीट जालुकबारी सीट झालुकबरी दिसपुर बदरुद्दीन अजमल बीजेपी भाजपा महागठबंधन महाजोत मौलाना बदरुद्दीन अजमल विधानसभा चुनाव विधानसभा चुनाव 2021 हिमंत बिस्व सरमा

\