Assam Assembly Elections 2021 Exit Polls Result: असम विधानसभा चुनाव के लिए इस बार तीन चरणों में मतदान हुए. अब चुनाव परिणाम दो मई को होने वाली वोटों की गिनती के बाद सामने आएंगे. इस बीच, गुरुवार शाम तमाम न्यूज चैनलों और सर्वे एजेंसियों के एग्जिट पोल सामने आए. बता दें कि असम विधानसभा का कार्यकाल 31 मई को पूरा हो रहा है. इस बार असम में बीजेपी (BJP) को अपनी सत्ता बचाने की चुनौती है. वहां उसका सामना कांग्रेस (Congress) और एआईयूडीएफ (AIUDF) के गठबंधन से है. बहरहाल, ज्यादातार एग्जिट पोल को देखें तो असम में फिर से कमल खिलने की उम्मीद जताई जा रही है. वहीं, कुछेक एग्जिट पोल में दोनों गठबंधनों के बीच कांटे का मुकाबला होने का अनुमान जताया जा रहा है. यह भी पढ़ें- West Bengal Exit Polls 2021 Prediction: पश्चिम बंगाल में खिलेगा कमल? जानें एग्जिट पोल के अनुसार कौनसी पार्टी मारेगी बाजी.
मालूम हो कि बीजेपी ने पिछले विधानसभा चुनाव में 10 सालों के कांग्रेस शासन का अंत करते हुए पहली बार पूर्वोत्तर (Northeast) के किसी राज्य में सत्ता हासिल की थी. पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 60, उसके सहयोगियों असम गण परिषद और बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट को क्रमश 14 और 12 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. कांग्रेस को 26 सीटों पर जीत मिली थी जबकि सांसद बदरूदृदीन अजमल के नेतृत्व वाले एआईयूडीएफ को 13 सीटें मिली थी. बीजेपी ने तत्कालीन सांसद सर्वानंद सोनोवाल को मुख्यमंत्री बनाया था. यह भी पढ़ें- Assam Assembly Election Results 2021: असम के माजुली सीट पर सीएम सर्वानंद सोनोवाल की प्रतिष्ठा दांव पर, 2 मई को आ सकते हैं हैरान करने वाले नतीजे!
एबीपी- सी वोटर का एग्जिट पोल-
#ABPCVoterExitPoll: असम का एग्जिट पोल (126 सीट)
BJP+ : 42.9%
CONG+ : 48.8%
OTH: 8.3%
देखिए, बंगाल समेत 5 राज्यों का सबसे सटीक एग्ज़िट पोल LIVE
यहां पढ़ें- https://t.co/PX28SbA3ni
यहां देखें- https://t.co/ErTVttbWts#ExitPolls @awasthis @romanaisarkhan pic.twitter.com/Qf6JOvnI92
— ABP News (@ABPNews) April 29, 2021
बीजेपी गठबंधन: 58-71
कांग्रेस गठबंधन: 53-66
अन्य: 0-5
R भारत-सीएनएक्स का एग्जिट पोल-
बीजेपी गठबंधन: 74-84
कांग्रेस गठबंधन: 40-50
अन्य: 1-3
टाइम्स नाउ-सी-वोटर का एग्जिट पोल-
बीजेपी गठबंधन: 65
कांग्रेस गठबंधन: 59
अन्य: 2
टीवी9 भारतवर्ष-पोलस्ट्रेट का एग्जिट पोल-
बीजेपी गठबंधन: 59-69
कांग्रेस गठबंधन: 55-65
अन्य: 1-3
इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया का एग्जिट पोल-
#IndiaTodayExitPoll | Methodology for #Assam: How were the calculations made? @rahulkanwal explains.
Who is likely to win in #Assam? #Elections2021 | @sardesairajdeep pic.twitter.com/hhYIK2Id6g
— IndiaToday (@IndiaToday) April 29, 2021
बीजेपी गठबंधन: 75-85
कांग्रेस गठबंधन: 40-50
अन्य: 1-4
न्यूज 24-टुडेज चाणक्य का एग्जिट पोल-
.@TodaysChanakya के मुताबिक बीजेपी को Assam में बढ़त #ExitPolls #AssamAssemblyPolls #News24_ChanakyaPoll pic.twitter.com/tHRVx4F707
— News24 (@news24tvchannel) April 29, 2021
बीजेपी गठबंधन: 70 ± 9
कांग्रेस गठबंधन: 56 ± 9
अन्य: 00 ± 3
गौरतलब है कि असम में पहले चरण के तहत राज्य की 47 विधानसभा सीटों पर 27 मार्च को, दूसरे चरण के तहत 39 विधानसभा सीटों पर एक अप्रैल और तीसरे व अंतिम चरण के तहत 40 विधानसभा सीटों पर छह अप्रैल को मतदान संपन्न हुआ. असम में विधानसभा की 126 सीटें हैं. ज्ञात हो किअसम में किसी पार्टी या गठबंधन को सरकार बनाने के लिए 64 सीटों की जरूरत होती है. चुनाव परिणाम दो मई को आने वाले हैं और इसी के साथ तस्वीर साफ हो जाएगी कि इस बार में असम में किसकी सरकार बनने जा रही है.