Assam Assembly Election Results 2021: असम के माजुली सीट पर सीएम सर्वानंद सोनोवाल की प्रतिष्ठा दांव पर, आज आ सकते हैं हैरान करने वाले नतीजे!
माजुली विधानसभा सीट पर सर्वानंद सोनोवाल को कांग्रेस के नेता और पूर्व मंत्री राजीव लोचन पेगु टक्कर दे रहे हैं. इसके अलावा अन्य पार्टियों के उम्मीदवार और निर्दलीय प्रत्याशी भी यहां से चुनाव मैदान में हैं. असम जातीय परिषद के शिशुधर डोले भी माजुली विधानसभा सीट अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
Assam Assembly Election Results 2021: असम विधानसभा चुनावों के लिए इस बार तीन चरण में मतदान हुए. पहले चरण के लिए 27 मार्च, दूसरे चरण के लिए एक अप्रैल और तीसरे चरण के लिए छह अप्रैल को वोटिंग हुई. अब सबकी निगाहें आज आने वाले चुनाव नतीजों पर है कि इस बार बीजेपी सत्ता में वापसी करती है या फिर कांग्रेस के नेृतृत्व वाला महागठबंधन बाजी मारता है. फिलहाल चुनाव परिणाम के लिए आज दोपहर या शाम तक का इंतजार करना होगा क्योंकि वोटों की गिनती के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा. बहरहाल, इस बार के चुनाव परिणाम में सबकी निगाहें माजुली विधानसभा सीट पर जरूर होंगी क्योंकि यहां से असम के मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सर्वानंद सोनोवाल ताल ठोक रहे हैं. यह भी पढ़ें- Assam Exit Polls 2021 Prediction: असम में फिर से खिलेगा कमल या ढह जाएगा BJP का किला! जानिए एग्जिट पोल के अनुसार पूर्वोत्तर के इस राज्य में कौन बना रहा सरकार?
माजुली विधानसभा सीट पर सर्वानंद सोनोवाल को कांग्रेस के नेता और पूर्व मंत्री राजीव लोचन पेगु टक्कर दे रहे हैं. इसके अलावा अन्य पार्टियों के उम्मीदवार और निर्दलीय प्रत्याशी भी यहां से चुनाव मैदान में हैं. असम जातीय परिषद के शिशुधर डोले भी माजुली विधानसभा सीट अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इसके अलावा पूर्णा पेगु निदर्लीय प्रत्याशी के रूप में यहां से चुनावी मैदान में हैं. हालांकि, माजुली सीट पर बीजेपी के सर्वानंद सोनोवाल और कांग्रेस के राजीव लोचन पेगु के बीच सीधा मुकाबला है.
साल 2016 के असम विधानसभा चुनावों में माजुली विधानसभा सीट से सर्वानंद सोनोवाल जीते थे. उन्होंने कांग्रेस के राजीव लोचन पेगु को लगभग 19 हजार वोटों से शिकस्त दी थी. वहीं, राजीव लोचन पेगु असम विधानसभा में तीन बार माजुली विधानसभा का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. उन्होंने साल 2011, साल 2006 और साल 2001 में यहां से जीत हासिल की थी.
बहरहाल, अब देखना होगा कि सर्वानंद सोनोवाल अपनी सीट बचा पाते हैं या फिर राजीव लोचन पेगु या अन्य कोई प्रत्याशी माजुली पर बाजी मार लेता है. इसके लिए आपको दो मई को आने वाले चुनाव नतीजों का इंतजार करना होगा. बता दें कि असम में विधानसभा की 126 सीटें हैं. राज्य में पहले चरण के तहत राज्य की 47 विधानसभा सीटों पर 27 मार्च को, दूसरे चरण के तहत 39 विधानसभा सीटों पर एक अप्रैल और तीसरे व अंतिम चरण के तहत 40 विधानसभा सीटों पर छह अप्रैल को मतदान खत्म हुआ. दो मई को आने वाले चुनाव परिणामों से पता चलेगा कि असम में इस बार किसकी सरकार बनने जा रही है.