इस नेता की वजह से आशुतोष ने छोड़ा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का साथ, कई दिनों से थे नाराज
पूर्व आप नेता आशुतोष (Photo Credit: IANS)

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आज उस वक्त तगड़ा झटका लगा जब उनके करीबी समझे जाने वाले आशुतोष ने पार्टी से इस्तीफा दिया. वैसे तो आशुतोष ने पार्टी छोड़ने के लिए निजी कारणों का हवाला दिया है मगर सियासी जानकारों की माने तो राज्य सभा उम्मीदवारों के चुनाव को लेकर केजरीवाल के साथ हुए मतभेद की वजह से उन्होंने यह कदम उठाया है. बता दें कि इसी साल की शुरुवात में संजय सिंह, एंडी गुप्ता और सुशील गुप्ता आम आदमी पार्टी की ओर से राज्य सभा के लिए मनोनीत हुए थे.

दरअसल, आशुतोष आम आदमी पार्टी की ओर से राज्य सभा के उम्मीदवार थे. केजरीवाल भी उन्हें राज्य सभा भेजना चाहते थे. मगर सुशील गुप्ता को राज्य सभा भेजने को लेकर केजरीवाल और आशुतोष के बीच मतभेद हो गया था. आशुतोष सुशील गुप्ता को राज्यसभा भेजने के पक्ष में नहीं थे और उन्होंने साफ़ कहा था कि उनका जमीर उन्हें सुशील गुप्ता के साथ राज्यसभा जाने की इजाजत नहीं देता है. मगर केजरीवाल ने उनकी बात नहीं सुनी और सुशिल गुप्ता को राज्य सभा भेज दिया.

केजरीवाल के इस कदम से आशुतोष नाराज हो गए थे और उन्होंने कुछ महीनो पहले ही केजरीवाल को अपना इस्तीफा सौप दिया था. आज उन्होंने ट्वीट कर पार्टी छोड़ने का एलान कर दिया.

हालांकि, अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता आशुतोष का पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा स्वीकार करने से मना कर दिया.

आशुतोष की पार्टी छोड़ने पर आप के नेता कुमार विश्वास ने ट्वीट कर तंज कसा है. कुमार ने लिखा है, "हर प्रतिभासम्पन्न साथी की षड्यंत्रपूर्वक निर्मम राजनैतिक हत्या के बाद एक आत्ममुग्ध असुरक्षित बौने और उसके सत्ता-पालित, 2G धन लाभित चिंटुओं को एक और “आत्मसमर्पित-क़ुरबानी” मुबारक हो ! इतिहास शिशुपाल की गालियां गिन रहा है आज़ादी मुबारक."