चुनाव के नतीजों के 3 दिन बाद भी राजस्थान (Rajasthan) में सीएम (CM) के नाम पर सस्पेंस बरकरार है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अभी तक साफ नहीं किया है कि मरुधर में सीएम की कुर्सी पर वे किसे बैठाएंगे. सीएम पद के लिए सचिन पायलट (Sachin Pilot) और अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के नाम पर माथापच्ची जारी है. वहीं दोनों के समर्थक अपने नेता को मुख्यमंत्री बनाने के लिए खूब नारेबाजी कर रहे हैं. गुरुवार को राहुल गांधी के घर हुई विधायक दल की बैठक भी राजस्थान के सीएम के नाम का ऐलान नहीं हुआ है. गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के घर पर बैठकों के कई दौर चले.
राजस्थान को लेकर भी दिन भर बैठकों का दौर चलता रहा. वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने कई बार कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की. इस बीच कई बार खबरें आई कि दोनों नेता जयपुर के लिए रवाना हो रहे है, पर यह गलत साबित हुई. सूत्रों के अनुसार पार्टी के एक नेता ने कहा कि सचिन पायलट मुख्यमंत्री पद को लेकर अड़ गए हैं. इसलिए राज्य के नए मुख्यमंत्री का ऐलान शुक्रवार सुबह तक टल गया है. आज दिन तक सीएम के नाम के ऐलान होने की संभावनाएं हैं. यह भी पढ़ें- खत्म हुआ CM पर सस्पेंस: कमलनाथ होंगे मध्यप्रदेश के अगले मुख्यमंत्री, ज्योतिरादित्य को कहा 'शुक्रिया'
दोनों नेताओं के समर्थक कर रहे हैं खूब नारेबाजी
सीएम पद की इस रेस में दोनों नेताओं के समर्थक आपस में खूब नारेबाजी कर रहें हैं. मंगलवार को रुझानों के बाद ही कार्यकर्ताओं ने जयपुर कांग्रेस दफ्तर में पटाखे लाए, लाने वाले कार्यकर्ताओं ने कहा कि ये पटाखे सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने मंगवाए हैं. वो मुख्यमंत्री बनने वाले हैं. वहीं दूसरी ओर सीएम की रेस में अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) भी आगे है. उनके समर्थक भी उनके सीएम बनने का दावा कर रहें हैं. बता दें कि सचिन पायलट और अशोक गहलोत दोनों ने विधानसभा चुनाव चुनाव में बड़ी जीत हासिल की है. ऐसे में जहां सचिन युवा नेता हैं, उन्होंने राज्य में पार्टी को नए सिरे से खड़ा किया है. उनके नेतृत्व में पार्टी ने अजमेर और अलवर के लोकसभा उप चुनाव में जीत दर्ज की थी.
वहीं अशोक गहलोत पहले राजस्थान संभाल चुके हैं. पार्टी के रणनीतिकारों में से एक हैं. फिलहाल तो कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद को लेकर चर्चा बाजार बेहद गर्म है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत में से कौन कांग्रेस का सीएम चेहरा होगा इसे लेकर रस्साकशी अभी भी तेजी पर है. शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सीएम नाम का ऐलान करेंगे.













QuickLY