असदुद्दीन ओवैसी तीन तलाक बिल पर बोले-इस्लाम में शादी कॉन्ट्रैक्ट है, इसे जन्म-जन्म का बंधन मत बनाइए

लोकसभा में गुरुवार को तीन तलाक बिल पर तीखी बहस हुई. हैदराबाद से सांसद और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इस बिल का विरोध किया और सरकार पर जमकर निशाना साधा. इसी दौरान ओवैसी ने कहा कि इस्लाम में शादी एक कॉन्ट्रैक्ट की तरह है, इसे आप जन्मों का साथ मत बनाइए. ओवैसी ने कहा कि यह बिल संविधान के खिलाफ है. तीन तलाक को अपराध बना दिया है.

असदुद्दीन ओवैसी (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली. लोकसभा में गुरुवार को तीन तलाक बिल पर तीखी बहस हुई. हैदराबाद से सांसद और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM MP Asaduddin Owaisi) ने इस बिल का विरोध किया और सरकार पर जमकर निशाना साधा. इसी दौरान ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा कि इस्लाम में शादी एक कॉन्ट्रैक्ट की तरह है, इसे आप जन्मों का साथ मत बनाइए. ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा कि यह बिल संविधान के खिलाफ है. तीन तलाक को अपराध बना दिया है. कोर्ट ने समलैंगिकता को गैर अपराधिक बना दिया है. ऐसे में आप तीन तलाक को अपराध बनाकर नया हिन्दुस्तान बनाने जा रहे हैं.

असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा कि तीन तलाक अगर गलती से कहा जाए तो शादी नहीं टूटती और सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) भी यह कह चुका है. उन्होंने कहा कि सरकार इस कानून के जरिए मुस्लिम औरतों पर जुल्म कर रही है. यह भी पढ़े-असदुद्दीन ओवैसी का अमित शाह पर पलटवार, कहा- वे सिर्फ गृहमंत्री हैं, कोई भगवान नहीं

असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा कि मैं तीसरी बार इस बिल के खिलाफ खड़ा हुआ हूं. जबतक सांसें चलती रहेंगी तबतक इस बिल के खिलाफ लड़ता रहूंगा. ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा कि तीन तलाक को इस सरकार ने अपराध में डाल दिया. ऐसे में फिर महिला का पालन-पोषण कौन करेगा. समलैंगिकता को गैर आपराधिक बना दिया गया है. लेकिन तीन तलाक को अपराध बना दिया है.

लोकसभा (Lok Sabha) में तीन तलाक बिल (Triple Talaq Bill) पर चर्चा के दौरान टीडीपी सांसद (TDP MP) जयदेव गल्‍ला ने कहा कि इस बिल को कोर्ट भी गलत बता चुका है. सभी के लिए बराबर कानून होना चाहिए. क्‍या हिंदू को भी तलाक पर जेल भेजा जाएगा. अगर ऐसा नहीं तो क्‍या ये कानून केवल मुस्लिमों के लिए है. चर्चा के दौरान बीजेपी सांसद अपराजिता सारंगर ने भी इस बिल पर सरकार को बधाई दी.

तीन तलाक बिल (Triple Talaq Bill) पर बीजेपी सांसद पूजन महाजन (BJP MP Poonam Mahajan) ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) महिलाओं को सशक्‍त बनाने के लिए यह बिल लेकर आए हैं. समय के साथ ही धार्मिक विचारों में भी बदलाव आना चाहिए. हिंदू धर्म में भी ऐसे कई बदलाव किए गए हैं.

Share Now

\