CM Yogi in Action Mode: चुनाव खत्‍म होते ही एक्‍शन मोड में आए सीएम योगी, यूपी में खाली पदों को तुरंत भरने के दिए निर्देश (Watch Video)

लोकसभा चुनाव खत्म होती ही सीएम योगी एक्शन मोड में आ गए हैं. उन्होंने लखनऊ में आज राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और सभी सरकारी विभागों में खाली पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया को तेज करने का निर्देश दिया है.

CM Yogi | Credit- ANI

CM Yogi in Action Mode: लोकसभा चुनाव खत्म होती ही सीएम योगी एक्शन मोड में आ गए हैं. उन्होंने लखनऊ में आज राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और सभी सरकारी विभागों में खाली पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया को तेज करने का निर्देश दिया है. सीएम ने साफ कहा है कि जिन भी विभागों में नियुक्ति की जानी हैं, वहां से तत्काल अधियाचन चयन आयोगों को भेजी जाए. नियुक्ति प्रक्रिया में सरलता के लिए ई-अधियाचन की व्यवस्था लागू की गई है, उसका उपयोग करें.

सीएम योगी ने कहा क‍ि नियुक्ति के लिए अधियाचन भेजने से पहले नियमावली का सूक्ष्मता से परीक्षण और चयन प्रक्रिया की समय-सीमा भी तय करें. समीक्षा बैठक के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रदेश में चल रही योजनाओं की ताजा स्थिती से सीएम योगी को अवगत कराया.

ये भी पढे़ं: UP: CM योगी आदित्यनाथ ने लोकहित से जुड़ी परियोजनाओं की समीक्षा की

सीएम योगी ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ की बैठक

अधिकारियों को सीएम योगी का कड़ा निर्देश

सूबे के मुखिया ने वरिष्ठ अधिकारियों को ये भी नसीहत दी कि वे विभागीय मंत्रियों के साथ बेहतर संवाद-समन्वय बनाए रखें. इसके साथ ही हर काम को समयबद्धता और गुणवत्ता के साथ पूरा करें. सीएम योगी ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही समाप्त होने वाली है. इसलिए आवंटन और खर्च सही तरीके से करें और वित्त विभाग द्वारा इसकी समीक्षा की जाए. कर चोरी किसी भी दशा में न हो. इसके लिए फील्ड में तैनात अधिकारियों का लक्ष्य तय करें. इनके परफार्मेंस को ही प्रमोशन और पोस्टिंग का आधार बनाया जाए. निर्माणाधीन मेडिकल कालेजों के निर्माण कार्य की भी समीक्षा की जाए. अस्पतालों में स्टाफ के सेलेक्शन में केवल योग्यता को ही मानक बनाएं. गन्ना पेराई का नया सत्र शुरू  होने से पहले पिछले सत्र का सारा बकाया भुगतान हो जाए. जहरीली अथवा अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई जारी रखें.

Share Now

\