दिल्ली के CM केजरीवाल बोले, LG का आदेश होगा लागू, राज्य में कोरोना बहुत तेजी से फैलने वाला है
सीएम अरविंद केजरीवाल (Photo Credit- ANI)

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एलजी के फैसले पर कहा कि सोमवार को केंद्र सरकार ने दिल्ली कैबिनेट के निर्णय को पलट दिया और केंद्र सरकार, उपराज्यपाल साहब ने आदेश जारी किया है कि दिल्ली के हर अस्पताल में सबका इलाज किया जाएगा. उन्होंने कहा कि ये समय असहमतियों का नहीं है. उपराज्यपाल साहब के आदेश को तीव्रता से पालन और लागू किया जाएगा. उन्होंने इस दौरान कहा कि मेरा कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है. सीएम केजरीवाल ने माना कि दिल्ली में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या आने वाले समय में बढ़ेगा. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जितने बेड हमें दिल्ली के लोगों के लिए चाहिए उतने ही दिल्ली के बाहर से आने वाले लोगों के लिए भी चाहिए.

सीएम केजरीवाल ने कहा कि 15 जुलाई को दिल्लीवालों के लिए 33,000 बेड चाहिए तो बाहर वाले भी मिलाएंगे तो कुल 65,000 बेड चाहिए. राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. ताजा आंकड़ो के मुताबिक दिल्ली में कोरोना वायरस के 1,366 नए मामले सामने आए हैं. वहीं राष्ट्रीय राजधानी में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 31,309 है. यह भी पढ़ें:- दिल्ली में आज से सस्ती हुई शराब, अब नहीं लगेगा 70 फीसदी कोरोना टैक्स, लेकिन VAT बढ़ा.

ANI का ट्वीट:- 

कोरोना पर सियासत

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने COVID-19 को लेकर हरियाणा और उत्तर प्रदेश की सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि हरियाणा और उत्तर प्रदेश टेस्ट तो करते नहीं हैं. हरियाणा कहता है कि हमारे यहां 1,000 सक्रिय मामले हैं. उत्तर प्रदेश इतना बड़ा राज्य कहता है कि 2,000-3,000 सक्रिय मामले हैं. लेकिन उनके यहां बीमार खूब हैं. उन्होने कहा कि वहां पॉजिटिव केस हैं, अब वो लोग दिल्ली आकर ही टेस्ट कराएंगे, यहीं भर्ती होंगे तो दिल्ली में तो समस्या आएगी ही. अगर उनके यहां जरूरत नहीं है तो चिल्ला क्यों रहे हैं.