Delhi Govt on DTC Buses: केजरीवाल सरकार ने दिल्ली पुलिस की ड्यूटी में तैनात डीटीसी बसों को वापस मांगा, किसान आंदोलन में आवाजाही के लिए हो रही हैं इस्तेमाल
केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों को लेकर राजधानी दिल्ली में किसानों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है. केंद्र और किसानों के बीच कई दौर की वार्ता भी हुई है लेकिन मामले का कोई हल नहीं निकल सका है. इसी बीच केजरीवाल सरकार ने दिल्ली पुलिस की ड्यूटी के लिए भेजी गई डीटीसी बसों को वापस लौटने का आदेश दिया है. जानकारी के लिए बता दें कि ये बसें किसानों आंदोलन में आवाजाही के लिए इस्तेमाल हो रही हैं.
नई दिल्ली, 4 फरवरी 2021. केंद्र की मोदी सरकार (Modi Govt) द्वारा लाए गए कृषि कानूनों को लेकर राजधानी दिल्ली में किसानों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है. केंद्र और किसानों के बीच कई दौर की वार्ता भी हुई है लेकिन मामले का कोई हल नहीं निकल सका है. इसी बीच केजरीवाल सरकार ने (Kejriwal Govt) दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की ड्यूटी के लिए भेजी गई डीटीसी बसों (DTC Buses) को वापस लौटने का आदेश दिया है. जानकारी के लिए बता दें कि ये बसें किसानों आंदोलन में आवाजाही के लिए इस्तेमाल हो रही हैं.
ज्ञात हो कि केजरीवाल सरकार के इस आदेश के बाद परिवहन विभाग ने डीटीसी को दिल्ली पुलिस के लिए सेवा में उपलब्ध 576 बसों को वापस लौट आने के लिए कहा है. परिवहन विभाग ने यह ही कहा कि किसानों के आंदोलन की शुरुआत से ही ये बसें दिल्ली पुलिस इस्तेमाल कर रही है. यह भी पढ़ें-दिल्ली: डीटीसी बोर्ड ने 1000 एसी लो फ्लोर CNG बसों की खरीद के लिए फंड मंजूर किया, कर्मचारियों के लिए ग्रेच्युटी राशि की सीमा भी बढ़ाई गई
गौर हो कि कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन दिल्ली में जारी है. सुरक्षा के लिहाज से कई जगहों पर तार, कील और बैरिकेडिंग लगाई गई है. गाजीपुर, टिकरी बॉर्डर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं. किसानों के आंदोलन को कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी दलों का समर्थन मिला है.
वहीं इससे पहले राज्यसभा में किसानों के आंदोलन को लेकर आप के तीन सांसदों ने जमकर हंगामा किया है. जिसके कारण बुधवार को संजय सिंह, सुशील गुप्ता, एनडी गुप्ता को दिनभर के लिए सस्पेंड किया गया था.