नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में काबिज केजरीवाल सरकार (Kejriwal Govt) ने अस्पतालों को लेकर एक बड़ा ऐलान करते हुए वीआईपी कल्चर खत्म करने का ऐलान किया है. सरकार के इस फैसले के बाद अब दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में वीआईपी कमरे नहीं दिए जायेंगे. इससे सभी नागरिकों को समान इलाज मिलेगा, लेकिन यह सबसे बेहतर होगा. मुख्यमंत्री केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) ने आगे कहा कि दिल्ली सरकार ने अस्पतालों में 13,899 बेड बढ़ाने का फैसला किया है. यह राजधानी दिल्ली के सरकारी अस्पतालों के मौजूदा बेड की संख्या से 120 प्रतिशत ज्यादा है. वैसे बताना चाहते है की दिल्ली में मौजूदा समय में 11,353 बेड हैं.
वही दिल्ली की केजरीवाल सरकार (Delhi Kejriwal Govt) ने एक और बड़ा फैसला लेते हुए सभी सरकारी अस्पतालों को एसी करने का निर्णय लिया है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि सभी सरकारी अस्पतालों को एसी करने का काम चल रहा है. यह भी पढ़े-दिल्ली: केजरीवाल सरकार का बड़ा ऐलान, 200 यूनिट तक बिजली बिल पूरी तरह माफ
दिल्ली के सरकारी अस्पतालों से VIP कल्चर खत्म-
I have directed the Health Dept to end VIP culture in govt hospitals. No more private rooms for VIPs
All citizens will get equal treatment, but it will be of the best quality. https://t.co/oeBQUV3kKJ
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 11, 2019
गौरतलब है कि इससे पहले अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) ने 15 अगस्त को महिलाओं को बड़ा तोहफा देते हुए डीटीसी (DTC) और क्लस्टर बसों में मुफ्त सफर की घोषणा की थी. दिल्ली की महिलाएं मुफ्त सफर का लाभ 29 अक्टूबर से उठा सकेंगी.