CM Yogi Congratulates Pema Khandu: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अरुणाचल प्रदेश में नवगठित सरकार में सीएम पद की शपथ लेने पर पेमा खांडू को शुभकामनाएं दी है. योगी आदित्यनाथ ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए विश्वास जताया है कि अरुणाचल प्रदेश में नई सरकार समृद्धि, विकास, सुशासन और जन कल्याण के नए मानदंड स्थापित करेगी. सीएम योगी ने अरुणाचल के मुख्यमंत्री पेमा खांडू और उप मुख्यमंत्री चाउना मीन को पदग्रहण करने की शुभकामनाएं देते हुए कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में दोनों नेताओं का कार्यकाल सफल होगा और इनके नेतृत्व में राज्य समृद्धि, विकास, सुशासन और जन कल्याण के नए मानदंड स्थापित करेगा."
बता दें कि भाजपा नेता पेमा खांडू ने गुरुवार को एक बार फिर अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. भाजपा के वरिष्ठ नेता चाउना मीन उपमुख्यमंत्री बनाए गए हैं. अरुणाचल प्रदेश विधानसभा के लिए 19 अप्रैल को मतदान कराया गया था. 4 जून को विधानसभा चुनाव के नतीजे आए, जिसमें भाजपा ने 46 सीटें जीतीं. हालांकि, मतगणना से पहले ही 10 सीटों पर भाजपा के उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिए गए थे.
यहाँ देखें पोस्ट :-
Congratulations to Shri @PemaKhanduBJP Ji for taking oath as Chief minister and Shri @ChownaMeinBJP Ji as Deputy Chief Minister of Arunachal Pradesh!
I am confident that under the able guidance of Hon. PM Shri @narendramodi Ji and leadership of you both, the state will establish…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 13, 2024