Arunachal Pradesh Assembly Elections 2019: सूबे में आम चुनावों के साथ होंगे 60 सीटों पर विधानसभा चुनाव, बीजेपी-कांग्रेस में होगी कांटे की टक्कर
चुनाव आयोग ने रविवार को आगामी लोकसभा चुनावों की तारीखों के साथ ही अरुणाचल प्रदेश में होनेवाले विधानसभा तारीखों का भी ऐलान किया.
ईटानगर: चुनाव आयोग ने रविवार को आगामी लोकसभा चुनावों की तारीखों के साथ ही अरुणाचल प्रदेश में होनेवाले विधानसभा तारीखों का भी ऐलान किया. चुनाव आयोग द्वारा पेश किए गए कार्यक्रम के मुताबिक लोकसभा चुनावों के साथ ही राज्य में विधानसभा चुनाव होंगे.
राजधानी दिल्ली में मिडिया को संबोधित करते हुए मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा अबकी बार चुनावों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) पर कैंडिडेट की तस्वीर भी लगी होगी. जिससे मतदाताओं को कोई कन्फूजन नही हो. इसके साथ ही मतदाताओं के पास NOTA (नन ऑफ द एबव) का विकल्प रहेगा.
अरुणाचल प्रदेश की 60 विधानसभा सीटों पर भी लोकसभा चुनाव के साथ ही वोटिंग होगी. स्थायी निवास प्रमाणपत्र (PRC) के विरोध के बीच होने वाले इस चुनाव में सीएम पेमा खांडू की साख दांव पर है.
साल 2014 में लोकसभा चुनाव में भले ही सत्ता कांग्रेस के हाथ से निकल गई हो लेकिन विधानसभा चुनाव में वह अरुणाचल प्रदेश में जीत गई थी. कांग्रेस ने अरुणाचल प्रदेश की 60 में से 42 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की. वहीं बीजेपी ने 11 सीटें जीती थीं. बीजेपी ने पिछले चुनाव के मुकाबले 6 सीटें ज्यादा हासिल की. जबकि निर्दलीय ने 2 और पीपल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल ने 5। वर्तमान में बीजेपी के पेमा खांडू राज्य के मुख्यमंत्री हैं.
गौरतलब हो कि मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल तीन जून को समाप्त होने वाला है. जबकि सिक्किम विधानसभा का कार्यकाल 27 मई को, आंध्र प्रदेश का विधानसभा का 18 जून को, ओडिशा विधानसभा का 11 जून को और अरुणाचल प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल पहली जून को समाप्त होगा.