लखनऊ, 27 फरवरी: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल यादव (Anil Yadav) ने शनिवार यानी आज इस्तीफा दे दिया. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा है, '@samajwadiparty के साथ मेरा सफर समाप्त हुआ. इसके अलावा उन्होंने लिखा, 'कल एक तस्वीर वायरल हुई जिसमें अखिलेश जी पर आमजन को टीका टिप्पणी करने का मौका मिला. कांग्रेस पार्टी ने भी उस तस्वीर को प्रियंका जी की तस्वीर के साथ लगाकर कटाक्ष किया और मेरी पत्नी पंखुड़ी ने अपनी पार्टी के एक कार्यकर्ता की पोस्ट को शेयर किया जिसके बाद बहुत सारे सपा के लोगों ने पंखुड़ी को अभद्र व अशोभनीय बातें लिखनी शुरू कर दी. हालांकि मैं सोशल मीडिया पर लिखी किसी चीज को महत्व नहीं देता लेकिन कुछ तो इतनी घटिया थी कि कोई आम आदमी अपने घर की महिला के बारे में देखे तो सह ना सके.'
उन्होंने आगे लिखा, 'खैर पंखुड़ी ने पुलिस ने कंप्लेंट कर दी जिसपर विधिवत कार्यवाही जारी है, लेकिन पार्टी की तरफ से उसपर कोई कार्यवाही नहीं हुई उल्टा मुझे लोगों ने पंखुड़ी को समझाने की नसीहत देनी शुरू कर दी और सुबह जब मैं उठा तो मैने देखा कि मुझे सपा के सभी आधिकारिक व्हाट्सअप ग्रुप से निकाल दिया गया जिसका सीधा संदेश मुझे समझ आ गया है इसलिए मैं सपा की प्राथमिक व आजीवन सदस्यता से इस्तीफा देता हूं, लगभग 10 साल का साथ यहीं समाप्त हुआ.'
आवश्यक सूचना -@samajwadiparty के साथ मेरा सफ़र समाप्त हुआ। pic.twitter.com/zmfA5NEojS
— Anil Yadav (@anil100y) February 27, 2021
उन्होंने लिखा, 'सपा में मुझे बेहिसाब सम्मान और प्यार मिला जिसका मैं बहुत आभारी हूं लेकिन यकीन मानिए अपमान में भी कोई कसर नहीं छोड़ी. जिस पार्टी से अब हम अपने घर की महिलाओं के सम्मान की अपेक्षा नहीं कर सकते उससे सर्वसमाज के सम्मान व उत्थान की क्या उम्मीद रखें.'
मेरे इस्तीफ़े के संदर्भ में
उम्मीद करता हूँ जो साथी इस सफ़र में मुझसे जुड़े वो बात को समझेंगे। 🙏 pic.twitter.com/QhSuHwkifO
— Anil Yadav (@anil100y) February 27, 2021
इसके अलावा उन्होंने लिखा, 'ये सब बड़े भारी मन से लिख रहा हूं क्योकि कभी सोचा नहीं था की मैं सपा छोड़ पाऊंगा लेकिन अंत में यही कहूंगा की क्या सपा इतनी कमजोर है कि एक फोटो से अस्तित्व खतरे में आ जाता है और किसी महिला को इस तरह गालियां दीं जाती हैं? जो साथी मुझसे इस सफर में जुड़े उसने मेरे रिश्ते व्यक्तिगत थे और रहेंगे और मैं एक भाई की तरह आपके के लिए हमेशा खड़ा रहूंगा. मेरी शुभकामनाएं समाजवादी पार्टी व आ0 अखिलेश जी को.'