आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम 2019: जगन मोहन रेड्डी 30 मई को लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ
बताना चाहते है कि यहां 175 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुए हैं. वाईएसआर 148 सीटों से आगे चल रही है.
नई दिल्ली. आंध्र प्रदेश में इस बार जगन मोहन रेड्डी (Jaganmohan Reddy) का जादू चल गया है. रुझानों के अनुसार उनकी पार्टी वाईएसआर कांग्रेस (YSR Congress) यहां जीत हासिल करती हुई दिख रही है. बताना चाहते है कि यहां 175 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुए हैं. वाईएसआर 148 सीटों से आगे चल रही है. जबकि टीडीपी (TDP) महज 25 सीटों से आगे है. राज्य के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू (N. Chandrababu Naidu) ने हार स्वीकार कर ली है. वह शाम तक इस्तीफा देंगे. वही दूसरी तरफ वाईएसआर 14 लोकसभा सीटों पर भी आगे चल रही है, वहीं तेदेपा सिर्फ पांच सीटों पर आगे है.
अगर 2014 की बात करें तो तब चंद्रबाबू नायडू (N. Chandrababu Naidu) की टीडीपी सत्ता में आई थी. यहां 2014 में हुए चुनाव के बाद टीडीपी के हिस्से में 102 सीटें आई थीं. वाईएसआर कांग्रेस को 67 सीट, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को 4 सीट, नवोदयम को एक और एक सीट निर्दलीय उम्मीदवार को मिली थी. यह भी पढ़े-Lok Sabha Election Results 2019 Live News Updates in Hindi: रुझानों में NDA को बहुमत, 300 का आंकड़ा पार, श्रीलंका के PM रानिल विक्रमसिंघे ने पीएम नरेंद्र मोदी को दी जीत की बधाइयां
गौरतलब है कि साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में जहां टीडीपी ने सबसे ज्यादा सीटें जीतकर केंद्र की सरकार को समर्थन दिया था. वहीं वाईएसआर के खाते में 4 सीटें गई थीं.