आनंदीबेन पटेल होंगी उत्तर प्रदेश की नई राज्‍यपाल, लालजी टंडन बिहार छोड़कर संभालेंगे एमपी की जिम्मेदारी
आनंदीबेन पटेल और लालजी टंडन (Photo Credits- PTI)

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राज्यपाल और गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल  (Anandiben Patel) अब उत्तर प्रदेश (UP)की राज्यपाल होंगी. वह निवर्तमान राज्यपाल राम नाईक का स्थान लेंगी जिनका कार्यकाल खत्म हो रहा है. वहीं बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालजी टंडन (Lal Ji Tandon) को मध्यप्रदेश का नया राज्यपाल बनाया गया है. लालजी टंडन इससे पहले बिहार (Bihar) के राज्यपाल थे. उनकी जगह इस पद पर फागु चौहान को नियुक्त किया गया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उनके नाम के अलावा कुछ और राज्यपालों के नाम को मंजूरी प्रदान की है.

राष्ट्रपति भवन की विज्ञप्ति के मुताबिक बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन अब मध्य प्रदेश के राज्यपाल होंगे जबकि फागु चौहान को लालजी टंडन की जगह बिहार का राज्यपाल बनाया गया है. आरएन रवि को नगालैंड का राज्यपाल बनाया गया है.

यह भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बने कलराज मिश्र, आचार्य देवव्रत को मिली गुजरात की जिम्मेदारी

जगदीप धनकड़ को पश्चिम बंगाल का राज्यपाल बनाया गया है वह केशरीनाथ त्रिपाठी का स्थान लेंगे. छत्तीसगढ़ के रायपुर से पूर्व सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश बैस को त्रिपुरा का राज्यपाल बनाया गया है. इन राज्यपालों की नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही प्रभावी हो जाएगी.

बता दें कि केंद्र में दोबारा मोदी सरकार बनने के बाद उन राज्यों में नियुक्ति का काम जारी है जहां के राज्यपालों का कार्यकाल खत्म हो गया है या होने वाला है. अनुसुइया उइके को छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) का राज्यपाल नियुक्त किया है. इसके BJP के वरिष्ठ नेता विश्व भूषण हरिचंदन (Biswa Bhusan Harichandan) को आंध्र प्रदेश का राज्यपाल बनाया गया है. कलराज मिश्र को हिमाचल और आचार्य देवव्रत को मिली गुजरात की जिम्मेदारी दी गई है.