महाराष्ट्र: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) के दिग्गज नेता और महाराष्ट्र (Maharashtra) के थाने लोकसभा सीट के उम्मीदवार आनंद परांजपे (Anand Paranjpe) ने अपने जन्मदिन दिवस के मौके पर 'देश का चौकीदार ही चोर है' के नाम से केक काटने के बाद विवाद में पड़ सकते हैं.
बता दें कि कुछ दिनों पहले भी आनंद परांजपे ने पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए अपने चुनाव प्रचार के लिए एक लघु फिल्म बनाई थी. इस लघु फिल्म में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्टून के साथ बैंकों से अरबों गबन कर फरार हुए नीरव मोदी और विजय माल्या के फोटो का उपयोग किया गया था.
Maharashtra: Congress- NCP candidate from Thane, Anand Paranjpe cut a cake on his birthday with 'Desh ka Chowkidaar Hi Chor Hai' written on it. (16/05/19) pic.twitter.com/v8zWcjeJhZ
— ANI (@ANI) May 17, 2019
यह भी पढ़ें- ठाणे लोकसभा सीट: शिवसेना के राजन विचारे के सामने गढ़ बचाने की चुनौती, एनसीपी दे रही है कड़ी टक्कर
इस वीडियो पर बाद में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने कड़ी आपत्ति भी जताई थी. बता दें कि ठाणे जिला के सुचना अधिकारी और चुनाव विभाग के मिडिया सेंटर के सचिव मिलिंद दुसाने (Milind Dusane) ने बीजेपी के आपत्ति जताने के बाद इस फिल्म को मंजूरी देने से इनकार कर दिया था.