नई दिल्ली: रमजान के पवित्र महीने को देखते हुए गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सीजफायर की घोषणा की थी, रमजान के बाद अब इसे खत्म करते हुए रविवार को गृहमंत्री ने घाटी में आतंकियो के खिलाफ ऑपरेशन ऑल आउट के निर्देश दिए थे. सी कड़ी में बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर में अपने कैबिनेट मंत्रियों को पार्टी आलाकमान के साथ बातचीत के लिए नई दिल्ली बुलाया है. केंद्र सरकार ने कुछ ही दिन पहले रमजान सीजफायर को और आगे न बढ़ाने के फैसले के बाद ये कदम उठाया गया है. जम्मू-कश्मीर के बीजेपी अध्यक्ष रविंदर रैना व अन्य मंत्री पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात करेंगे. इनमें बीजेपी (BJP) अध्यक्ष अमित शाह और जनरल सेक्रेटरी राम माधव भी शामिल हैं. साथ ही बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह 23 जून को जम्मू का दौरा भी करने वाले हैं.
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर की CM महबूबा मुफ्ती ने रमजान के दौरान घाटी में सीजफायर के लिए सरकार से गुहार लगाई थी, जिसको सरकार ने मान लिया था. हालांकि इसका कुछ लाभ नहीं हुआ और पाकिस्तान की तरफ से 30 से ज्यादा बार सीजफायर का उल्लंघन किया गया. वहीं सीजफायर खत्म होते ही बीजेपी-पीडीपी के बीच खटपट की खबरें भी आ रही हैं।
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर सरकार में शामिल BJP मंत्रियों की एक बैठक दिल्ली में बुलाई है. सूत्रों ने बताया कि पीडीपी चाहती है कि केंद्र सरकार अलगाववादियों से बात करे जबकि, केंद्र का तर्क है कि अलगाववादियों ने इसका मौका गंवा दिया है.
कहा यह भी जा रहा है कि पत्रकार शुजात बुखारी और सेना के जवान औरंगजेब की हत्या के बाद केंद्र ने सीजफायर को आगे न बढ़ाने का फैसला किया है.