अमित शाह का कांग्रेस पर हमला, बोले- सोनिया गांधी ने क्यों बहाए थे बटला एनकाउंटर पर आंसू
अमित शाह ने कहा कि स्वामी असीमानंद जी और बाकी लोगों को आरोपी बनाकर फर्जी केस बनाया तो, समझौता एक्सप्रेस में ब्लास्ट करने वाले लोग कहां है, जो लोग पहले पकड़े गए थे, उन्हें क्यों छोड़ा. देश जानना चाहता है कि समझौता ब्लास्ट करने वाले कहां गए. इसका जवाब दें
नई दिल्ली: मध्यप्रदेश के भोपाल संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार बनाए जाने के बाद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के शहीद हेमंत करकरे और बाबरी मस्जिद पर दिए विवादित बयान के बाद विपक्ष जमकर आलोचना कर रही है और बीजेपी पर हमला जारी रखा है. वहीं पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकता में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि साध्वी प्रज्ञा को झूठे आरोप में फंसाया गया. उन्होंने कहा कि हिंदू टेरर के नाम से एक फर्जी केस बनाना गया था. दुनिया में देश की संस्कृति को बदनाम किया गया. कोर्ट में केस चला तो इसे फर्जी पाया गया.
अमित शाह ने कहा कि स्वामी असीमानंद जी और बाकी लोगों को आरोपी बनाकर फर्जी केस बनाया तो, समझौता एक्सप्रेस में ब्लास्ट करने वाले लोग कहां है, जो लोग पहले पकड़े गए थे, उन्हें क्यों छोड़ा. देश जानना चाहता है कि समझौता ब्लास्ट करने वाले कहां गए. इसका जवाब दें. इसके साथ ही अमित शाह ने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी पर तंज कसते हुए सवाल पूछा कि बटला एनकाउंटर जब यूपीए के राज में हुआ तो सोनिया गांधी ने आंसू बहाए थे. क्या उन्होंने कभी शहीदों के लिए आंसू बहाए हैं.
अमित शाह ने कहा, 'राष्ट्र की सुरक्षा के लिए बीजेपी स्पष्ट नीति लाई है. चाहे आतंकवाद हो, एनआरसी हो, सिटिजन अमेंडमेंट बिल हो, चाहे धारा 370 और 35ए को हटाने की बात हो. ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि दो चरण के बाद दीदी की हताशा साफ दिखाई दे रही है. शाह ने कहा अगर बंगाल में सरस्वती पूजा और दुर्गा पूजा कोई फिर से शुरू करवा सकता है तो वह बीजेपी है.