आपदा से लड़ने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील को जीवन का मंत्र बनाएं: गृहमंत्री अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह (Photo Credit: PTI)

नई दिल्ली, 21 अक्टूबर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के राष्ट्र के नाम संबोधन के बाद गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने उनकी अपीलों को देश की जनता से जीवन का मंत्र बनाने की अपील की है. गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि तभी हम कोरोना जैसी आपदा से जीत सकते हैं. गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, "मैं सभी से करबद्ध निवेदन करता हूं कि इस आपदा से लड़ने में प्रधानमंत्री की जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं की अपील को अपने जीवन का मंत्र बनायें और स्वयं को व अपने परिजनों को सुरक्षित रखें. एक संयुक्त व संकल्पित भारत के रूप में ही हम इस आपदा से जीत सकते हैं."

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि, "भारतवासियों की सुरक्षा और स्वस्थ जीवन ही मोदी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता रही है. कोरोना के विरुद्ध इस जंग में भी देशवासियों के जीवन को बचाना ही मोदी सरकार ने अपना परम कर्तव्य माना. आज प्रधानमंत्री ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए इस संकल्प को पुन दोहराया है."

यह भी पढ़ें: Andhra Pradesh Heavy Rains: आंध्र प्रदेश में भारी बारिश के बाद तबाही, सीएम जगन मोहन रेड्डी ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिख मांगी 2,250 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन के दौरान त्यौहारों के समय और अधिक सावधानी बरतने की अपील की है. प्रधानमंत्री मोदी ने सतर्क करते हुए कहा, "जब तक सफलता पूरी न मिल जाए, लापरवाही नहीं करनी चाहिए. जब तक इस महामारी की वैक्सीन नहीं आ जाती, हमें कोरोना से अपनी लड़ाई को कमजोर नहीं पड़ने देना है."

प्रधानमंत्री मोदी ने दुनिया के दूसरे देशों का उदाहरण देते हुए भी भारतवासियों को सावधानी बरतने की अपील की. उन्होंने कहा, "आप ध्यान रखिए, आज अमेरिका हो, या फिर यूरोप के दूसरे देश, इन देशों में कोरोना के मामले कम हो रहे थे, लेकिन अचानक से फिर बढ़ने लगे."