बंगाल की राजनीति में 'जय श्री राम' के नारे की हुई एंट्री, अमित शाह बोले-ममता भी बोलेंगी और बीजेपी बनाएगी सरकार

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव 2021 के मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियां वोटरों को अपने पक्ष में करने की हर मुमकिन कोशिश कर रही है. बीजेपी और टीएमसी के नेता एक दुसरे पर हमलावर हैं. इसी बीच सूबे की सियासत में 'जय श्री राम' के नारे की एंट्री हो गई है. दरअसल बंगाल दौरे पर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह ने कूचबिहार में एक रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ममता भी बोलेंगी जय श्री राम और राज्य में बीजेपी सरकार बनाएगी.

अमित शाह और ममता बनर्जी (Photo Credits-ANI Twitter/PTI)

कोलकाता, 11 फरवरी 2021. पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव 2021 (West Bengal Assembly Election 2021) के मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियां वोटरों को अपने पक्ष में करने की हर मुमकिन कोशिश कर रही है. बीजेपी (BJP) और टीएमसी (TMC) के नेता एक दुसरे पर हमलावर हैं. इसी बीच सूबे की सियासत में 'जय श्री राम' के नारे की एंट्री हो गई है. दरअसल बंगाल दौरे पर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने कूचबिहार में एक रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर जमकर निशाना साधा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ममता भी बोलेंगी जय श्री राम और राज्य में बीजेपी सरकार बनाएगी.

अमित शाह ने कहा कि चुनाव खत्म होते-होते सीएम ममता बनर्जी भी जय श्री राम बोलेंगी. कूचबिहार में शाह ने कहा कि बंगाल के अंदर माहौल ऐसा कर दिया कि जय श्री राम बोलना माने गुनाह है. अरे ममता दीदी बंगाल में जय श्री राम नहीं बोला जाएगा तो क्या पाकिस्तान में बोला जाएगा. यह भी पढ़ें-West Bengal Assembly Election 2021: ममता बनर्जी का केंद्र पर निशाना, कहा-बीजेपी किसानों को लुटेगी और उनकी जमीन ले लेगी

ANI का ट्वीट-

वहीं अमित शाह ने कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार बनने के एक सप्ताह के भीतर यहां आयुष्मान भारत योजना यहां लागू कर दी जाएगी. इसके साथं ही उन्होंने ममता पर तंज कसते हुए कहा कि मई महीने के बाद ममता बनर्जी और उनका भतीजा मोदी सरकार की योजनाएं यहां लागू होने से नहीं रोक सकेंगी.

Share Now

\